Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

सरकारी गौठान में फेसिंग तार में लगे 35 लग लोहे के एंगल को चोरी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ी ने ख़रीदा था चोरी का लोहा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जगन्नाथ वर्मा ग्राम सरपंच मोहगांव के द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि नवनिर्माण सरकारी गोठान सुरक्षा घेरा फेसिंग तार हेतु सिमेंट गिटटी से लोहे का एंगल चारों तरफ लगाया गया था जिसमें गोठान के पीछे तरफ अज्ञात चोर द्वारा 35 नग लोहे के एंगल को हिलाकर तोड्कर चोरी कर लिया है जिसमें 35000/ हजार रूपये का नुकसान होना बताया है।

विज्ञापन..

चोरी के 06 आरोपियो को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया जेल

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहगांव में अपराध की धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान में प्रार्थी द्वारा ग्राम मोहगांव के कुछ संदेहियों के शक होने पर पता तलाश के लिए उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेत़़त्व में एक टीम बनाकर संदेही 1 अशोक मारकंडे पिता सुंदर मारकंडे उम्र 42 साल 2 शिवकुमार मारकंडे पिता सुंदर मारकंडे उम्र 48 साल 3 ईश्वर बघेल पिता पुरन बघेल उम्र 52 साल 4 राजाराम खुटेल पिता परसादी खुटेल उम्र 52 साल 5 सेवक भारती पिता रमेश भारती उम्र 24 साल सभी निवासी मोहगांव को चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर सभी मिलकर चोरी करना स्वीकार किये है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कबाड़ी ने ख़रीदा था चोरी का लोहा

आरोपियों ने चोरी कर लोहे के एंगल को ग्राम लाखाटोला के कबाडी सुनील जोशी को बेचना बताये है। जिसमें ग्राम लाखाटोला पहुंचकर सुनील जोशी से तलब किया गया। तब सुनील जोशी से चोरी किए गये सामान को खरीदने के संबंध में पुछताछ करने पर ग्राम मोहगांव से लोहे के एंगल को खरीदना स्वीकार किया गया,, मेमोरंडम कथन में लोहे के एंगल को खरीदकर अपने टाटा मैजिक पिकअप क्रमांक सीजी 08 ए आर 7089 से लाकर घर बाडी में रखना बताया जिसे बरामद किया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

जप्त किये गये लोहे के एंगल की कीमत 29000 रूपये व घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक पिकअप क्रमांक सीजी 08 ए आर 7089 को जप्त किया जिसका कीमत 2 लाख 50000/हजार रूपये कुल जुमला 02 लाख 79 हजार रूपये को विधिवत जप्त किया गया है मामले मे आरोपियो के विरूध धारा 411, 34 भादवि व लोक संपति विरूपण अधिनियम की धारा 3 लोक परिलक्षित होने से प्रकरण में जोडी गई सभी 06 आरोपियों को दिनांक 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर ज्यू0 रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है

   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया प्र0 आर0 आशुतोष सिंह रंजीत तिर्की, आरक्षक मुकेश गेण्डरे आरक्षक लोकेश ठाकुर आरक्षक संजय कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!