नशीले गांजा और टैबलेट की सप्लाई : बर्खास्त आरक्षकों के यहां ACB की रेड
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर// एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर में जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के मकानों में छापा मारा है। जीआरपी के चारों कांस्टेबल ट्रेनों के जरिए गांजा और टैबलेट की सप्लाई करते थे।
एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरक्षक मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के मकानों में दबिश दी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ जीआरपी के इन चारों आरक्षकों को गांजा तस्करी के मामले में नाम सामने आने के बाद बर्खास्त किया जा चुका है।
मामले की जांच के दौरान इन आरक्षकों के अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन सामने आया था।
Supply of narcotic ganja and tablets: ACB raids at dismissed constables’ place