Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शिक्षक..दो बैंक खाते से ठग ने निकाले 1-1 लाख रुपए 

online fraud 2
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शासकीय हाईस्कूल आमगांव में पदस्थ शिक्षक शैलेन्द्र पिता कमलकांत देवांगन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात आरोपियों ने दो बैंक खाते से 1-1 लाख रुपए पार कर दिए।. मोबाइल पर रकम आहरण का मैसेज आने पर शिक्षक ने डोंगरगांव थाने में अपराध दर्ज कराया। teacher became a victim of online fraudonline fraud 2

विज्ञापन..

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिक्षक हरिओम नगर डोंगरगांव निवासी शैलेन्द्र देवांगन का एसबीआई शाखा और बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक खाता है। 16 नवम्बर को उसके मोबाइल पर दोनों खाते से बारी-बारी 50-50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। तब वह बैंक जाकर पता किए तो किसी अज्ञात खाता धारक द्वारा उसके दोनों बैक अकाउंट से एक -एक लाख रूपए कुल 2 लाख रूपए निकाल लिया। teacher became a victim of online fraud

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें:  लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़ 44 लाख की ठगी..जांच में जुटी पुलिस

ऑफर का झांसा देकर 89 हजार पार

वहीं अंबागढ़ चौकी थाना में एक कंपनी से ऑफर के नाम पर एक ग्रामीण से 89 हजार रुपए ठगी का शिकार हो गया। प्रार्थी अंजोरी साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और एक कंपनी से बोलने का हवाला देकर उसके नंबर पर लक्की ड्रॉ के तहत 5 लाख रुपए का ईनाम फंसने का झांसा दिया। प्रोसेस के लिए प्रार्थी से बारी-बारी से 89 हजार रुपए डलवा कर धोखाधड़ी की गई है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!