Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

दुकानदार ने नाबालिग के साथ ऐसे हरकत की हो गयाबवाल.. शहरवासियों ने किया हाइवे जाम, आरोपी बंदी

दुकानदार ने नाबालिग के साथ ऐसे हरकत की हो गयाबवाल.. शहरवासियों ने किया हाइवे जाम, आरोपी बंदी
खबर शेयर करें..

दुकानदार ने नाबालिग के साथ ऐसे हरकत की हो गयाबवाल.. शहरवासियों ने किया हाइवे जाम, आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार शाम को एक हिंदू नाबालिग दुकान में अपने सामान को बनाने के लिए गई हुई थी, यहां मुस्लिम दुकानदार ने उसे अपना गुप्तांग दिखा दिया। नाबालिग ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। दुकानदार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रात को एनएच जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने रात को ही आरोपी को 5 किमी दूर से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ घड़ी बनवाने इलेक्ट्रॉनिक दुकान गई थी, इस दुकान का संचालक मोहम्मद रफीक खान काउंटर पर बैठा था, बच्ची दुकान के अंदर गई, जबकि उसका छोटा भाई दुकान के बाहर था, इसी दौरान दुकानदार ने अपने कर्मचारियों को बाहर भेज दिया। कर्मचारियों के जाते ही दुकानदार ने बच्ची को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा, साथ ही अश्लील हरकत करने लगा।

study point kgh

अचानक से हुए इस घटना से नाबालिग डर गई और दुकान से बाहर निकली और फिर अपने भाई के साथ ट्यूशन गई, वहां ट्यूशन में अपनी मैडम को दुकानदार की इस करतूत के बारे में बताया।
मैडम ने इस बात की जानकारी परिजनों को देने की बात कही। बच्ची ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। माँ ने तत्काल इसकी जानकारी बच्ची के पिता को दी, पिता ने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी, साथ ही पुलिस को भी दी गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

फरार हो गया था आरोपी के दुकानदार 

 मामले की जानकारी गीदम में फैल गई, जिसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए कई लोग पहले आरोपी के दुकान में गए, लेकिन आरोपी दुकान को बंद कर वह फरार हो गया था।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सोमवार रात करीब 8 बजे बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे 63 पर चक्का जाम कर दिया, वहीं शहर में काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

 मामले की जानकारी लगते ही एसडीओपी कमलजीत पाटले, दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल समेत अन्य जवान मौके पर पहुंच गए।
करीब 3 से साढ़े 3 घंटे जाम होने के बाद जाम खोला गया। आक्रोशित भीड़ ने युवक की दुकान का शटर खोला और अंदर घुस गई, हालांकि इस बीच पुलिस ने सभी को कानून न तोडऩे की समझाइश दी, सभी को बाहर निकाला गया।दुकानदार ने नाबालिग के साथ ऐसे हरकत की हो गयाबवाल.. शहरवासियों ने किया हाइवे जाम, आरोपी बंदी

माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, चक्काजाम से शहर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, कुछ देर बाद यात्री बसों को जाने दिया गया। फिर जाम खोल दिया गया था।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली तो तुरंत आरोपी युवक की तलाश की, उसका फोन ट्रेस किया पता चला कि वह बीजापुर की तरह भाग रहा है, इस बीच बीजापुर की तरफ हम रवाना हुए और शहर से करीब 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर उसे पकड़ा गया। मामले की एफआईआर हो गई।

The shopkeeper showed his private parts to a minor, there was a ruckus.. the city dwellers blocked the highway, the accused was arrested .source chhattisgarh 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?