क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 डोगरगढ़// डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में बेटे ने मंदिर में रखे बाना (त्रिशूल) से वारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। पिता ने मना किया तो मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार हीरापुर निवासी 32 वर्षीय खेमलाल वर्मा रविवार को शराब के नशे में घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। इस दौरान घर में मौजूद पिता 65 वर्षीय दुखुराम वर्मा ने हंगामा करने से मना किया।
पिता की रोक-टोक करने से आक्रोशित पुत्र खेमलाल घर के पास स्थित मंदिर पहुंचा और बाना (त्रिशूल) को वहां से लेकर घर पहुंचा। अपने पिता दुखुराम के चेहरे पर हमला कर दिया। बाना पिता दुखुराम के नाक से होते भेजे में जा घुसा और दुखुराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी घर के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों व पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी पुत्र खेमलाल वर्मा को हत्या में प्रयुक्त बाना के साथ गिरफ्तार कर लिया।