Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

45 साल किया इंतजार..फिर जमीन का मुआवजा न मिलने पर उड़ा दी रेल लाइन..चाचा-भतीजा ने किया कारनामा

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 उदयपुर // डेटोनेटर को जिलेटिन व यूज वायर से बांध और दो बम लगाकर आग लगाई थी। वारदात के बाद तीनों आरोपी घर जाकर सो गए। धमाके बाद वे पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते रहे। पुलिस ने यह खुलासा किया है।.

विज्ञापन..

उदयपुर-अहमदाबाद नई रेलवे लाइन पर ओढ़ा ब्रिज पर ब्लास्ट करने वाले मुख्य अरोपी ने अपने भतीजों को साथ लेकर इस काम को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसकी जमीन अवाप्ति के 45 साल बाद न तो उसे मुआवजा मिला और न ही नौकरी। साल 1974-75 व 1980 में आरोपी के परिवार की 70 बीघा जमीन रेलवे लाइन और हिंदुस्तान जिंक के लिए अवाप्त की गई थी। आरोपियों ने पटरी के दोनों ओर 40-40 डेटोनेटर को जिलेटिन व यूज वायर से बांध और दो बम लगाकर आग लगाई थी। वारदात के बाद तीनों आरोपी घर जाकर सो गए। धमाके बाद वे पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते रहे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह कहानी सुनाई है। एसओजी एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक मुख्य आरोपी जावर माइंस थाना क्षेत्र में एकलिंगपुरा निवासी धूलचंद मीणा (32) ने अपने भतीजे प्रकाश मीणा (18) व एक अपचारी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ट्रेन गुजरने के बाद लगाया बम

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

पुलिस के मुताबिक, इलाके में ब्लास्ट सामग्री बेचने वाले व्यापारी अंकुश सुवालका को हिरासत में लिया गया है। यह विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से बेच रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन गुजरने के बाद तीनों ब्रिज पर पहुंचे। प्रकाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। धूलचंद नाबालिग को साथ लेकर रेलवे लाइन पर पहुंचा, विस्फोट सामग्री लगाकर आग लगा दी। फिर बाइक के जरिये तीनों वहां से भाग निकले।.

      इसे भी पढ़ें: मोबाईल में ही आसानी से करें वोटर आईडी को आधार से लिंक..जाने आसान तरीके..

सुनवाई नहीं हुई तो विस्फोट..

पुलिस के मुताबिक साल 1974-75 व 1980 में धूलचंद मीणा के परिवार की जमीन रेलवे और हिंदुस्तान जिंक ने अवाप्त की थी। इसके एवज में परिवार को न तो मुआवजा मिला और न ही नौकरी दी गई। कई सालों से वह रेलवे का चक्कर लगा रहा था। मदद नहीं मिलने के कारण ही उसने साजिश रची।

ऐसे हुआ खुलासा..पकडे गए आरोपी..

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और उनकी टीम लगातार आरोपियों की पहचान कर पकड़ने में जुटी थी। पुलिस का शुरू से ही इस बात पर फोकस था कि आखिर रेलवे लाइन से किस को नुकसान हो रहा है या कौन इससे प्रभावित है? लोगों से पूछताछ में सामने आया कि कुछ लोग जमीन अवाप्ति का मुआवजा व नौकरी नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं और वो रेलवे के चक्कर लगा रहे हैं। मुखबिर से पुलिस को धूलचंद के बारे में सूचना मिली। धूलचंद को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी धूलचंद मीणा ने 25 रुपए की दर से 80 डेटोनेटर खरीदा था। आसपास माइंस क्षेत्र होने से इलाके में आसानी से विस्फोटक सामग्री मिल जाती है।


hindustan

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!