नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// देश की शीर्ष औषधि नियामक संस्था सीडीएससीओ ने फिक्स डोज संयोजन (एफडीसी) वाली 35 दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है।
रोक वाली सूची में दर्द निवारक, पोषण संबंधी और मधुमेह रोधी दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ के मुताबिक बिना अनुमति बिक रही इन दवाओं का लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए यह फैसला किया गया।

सीडीएससीओ की ओर से औषधि नियंत्रकों के भेजे पत्र में कहा गया कि वह एफडीसी दवाओं के लाइसेंस देने की प्रक्रिया की समीक्षा और नियमों का कड़ाई से पालन करें।
CDSCO ने इसलिए लिया फैसला
एफडीसी दवाओं में निश्चित अनुपात में दो या अधिक सॉल्ट होते हैं। पिछले दिनों इन दवाओं को सुरक्षा व प्रभाव के मूल्यांकन के बिना उत्पादन, बिक्री व वितरण के लिए लाइसेंस दे दिया गया।
Ban on production and sale of 35 medicines including painkillers and anti-diabetic drugs
