Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

दर्द निवारक और मधुमेह रोधी दवाएं भी सहित 35 दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक

davai drug demo pic
डेमो पिक
खबर शेयर करें..

नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// देश की शीर्ष औषधि नियामक संस्था सीडीएससीओ ने फिक्स डोज संयोजन (एफडीसी) वाली 35 दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है।

रोक वाली सूची में दर्द निवारक, पोषण संबंधी और मधुमेह रोधी दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ के मुताबिक बिना अनुमति बिक रही इन दवाओं का लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए यह फैसला किया गया।

Sachin patel study point

सीडीएससीओ की ओर से औषधि नियंत्रकों के भेजे पत्र में कहा गया कि वह एफडीसी दवाओं के लाइसेंस देने की प्रक्रिया की समीक्षा और नियमों का कड़ाई से पालन करें।davai drug demo pic

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

CDSCO ने इसलिए लिया फैसला

एफडीसी दवाओं में निश्चित अनुपात में दो या अधिक सॉल्ट होते हैं। पिछले दिनों इन दवाओं को सुरक्षा व प्रभाव के मूल्यांकन के बिना उत्पादन, बिक्री व वितरण के लिए लाइसेंस दे दिया गया।

Ban on production and sale of 35 medicines including painkillers and anti-diabetic drugs




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!