Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

16 पर्यटकों से भरा कैंटर कीचड़ में फंसा और सामने खड़ा था बाघ..30 मिनट अटकी रही पर्यटकों की जान

16 पर्यटकों से भरा कैंटर कीचड़ में फंसा और सामने खड़ा था बाघ..30 मिनट अटकी रही पर्यटकों की जान A canter carrying 16 tourists was stuck in the mud, with a tiger standing in front of it. The tourists' lives were in danger for 30 minutes.
खबर शेयर करें..

जयपुर // नाहरगढ़ जैविक उद्यान में करीब 16 पर्यटकों से भरी बस बाघ के सामने ट्रैक से उतरते समय कीचड़ में फंस गयी। पर्यटक 30 मिनट तक बस में बैठे रहे और जब बाघ दूसरी ओर चला गया तब उन्हें दूसरे वाहन में बैठाकर सुरक्षित ले वापस लाया गया। इस दौरान पर्यटकों की जान बाघ के डर से अटकी रही। पर्यटकों में 7 बच्चे भी शामिल थे। घटना रविवार की है जिसका वीडियो पर्यटक उज्ज्वल शर्मा ने बनाया और अब यह वायरल हो गया है। ऐसा ही मामला 16 अगस्त को रणथंभौर में में हुआ था जब कैंटर बंद हो गया और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था।

नाहरगढ़ पार्क के वायरल वीडियो के अनुसार ड्राइवर ने बस ट्रैक से उतार दी और बैक लेते समय वह कीचड़ में फंस गयी।

यहां से कुछ ही दूरी पर बाघ गुलाब बैठा था। काफी प्रयास के बाद कैंटर नहीं निकला तो यात्री सहम उठे। उन्होंने वीडियो बनाकर इस लापरवाही की पोल खोली। सूचना मिलने पर जैविक पार्क का स्टाफ मौके पर पहुंचा और पर्यटकों को उतारकर करीब 20 मीटर पैदल चलाकर दूसरे वाहन में बैठाया। बताया जा रहा है कि, बस को अगले दिन जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।  16 पर्यटकों से भरा कैंटर कीचड़ में फंसा और सामने खड़ा था बाघ..30 मिनट अटकी रही पर्यटकों की जान A canter carrying 16 tourists was stuck in the mud, with a tiger standing in front of it. The tourists' lives were in danger for 30 minutes.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

बारिश में खराब हुए ट्रैक

बारिश के दौरान टाइगर सफारी और लॉयन सफारी में ट्रैक खराब हो गए थे। हालांकि कुछ ट्रैक की मानसून सीजन के थमने के बाद मरम्मत करवा दी गई थी, लेकिन कुछ जगह अभी भी ट्रैक खराब हैं, जिससे इस तरह के हालात पनप रहे हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि, नए रूट बनाए जा रहे हैं, उनपर मंथन हो रहा है।

सैलानियों ने भी जताई नाराजगी

पर्यटकों ने बताया कि कैंटर फंसने के दौरान बाघ उनके सामने बैठा था। हमने वन अधिकारियों को सूचना दी तो उन्होंने आनाकानी की। काफी देर बाद उन्हें दूसरे वाहन से बाहर निकाला गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वन विभाग के स्टाफ ने घटना के वक्त उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को भी डिलीट करवा दिया गया। दूसरे वाहन में शिफ्ट करने के दौरान उन्हें कुछ दूरी पैदल तय करनी पडी। जिसमें बाघ के हमले का खतरा बना रहा।

A canter carrying 16 tourists was stuck in the mud, with a tiger standing in front of it. The tourists’ lives were in danger for 30 minutes. source: patrika




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad