Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

बजट : सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर मनाई खुशियां, विपक्षी खेमे में छा गई शांति

बजट : सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर मनाई खुशियां, विपक्षी खेमे में छा गई शांति
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही लोकसभा में 12 लाख रुपए की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगने की घोषणा की, वैसे ही सत्ता पक्ष के सांसद खुशी मनाने लगे। भाजपा समेत एनडीए में शामिल सांसद मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए मेज थपथपाने लगाने लगे। करीब आधा मिनट तक सदन गूंजता रहा। वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में लगातार आठवां बजट पेश किया।

आयकर में रियायत देने से पहले सीतारमण ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कारक हैं। मिडिल क्लास भारत को मजबूत बनाने वाला अहम स्तंभ है। मोदी सरकार भारत निर्माण में मिडिल क्लास की क्षमता और ऊर्जा को अच्छी तरह समझती है। यही वजह है कि उनके योगदान को सम्मान देने के लिए हम उन पर टैक्स भार कम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी हो रही है कि 12 लाख की सलाना आय यानी एक लाख रुपए की मासिक आय पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा।’ यह कहते ही सदन में सत्ता पक्ष के सांसदों में खुशी की लहर छा गई। मेज थपथपाते हुए मोदी-मोदी के नारे लगा दिए। वहीं विपक्षी खेमे में सरकार के इस दांव पर शांति छाई रही।

Sachin patel study point

सीतारमण ने कहा, ’हमारा फोकस ’ज्ञान’ (जीवाइएएन) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर है। स्वास्थ्य, मैन्युफैक्चरिंग और मेक इन इंडिया, रोजगार व इनोवेशन पर हमारा ध्यान केंद्रित है। साथ ही कृषि और निर्यात पर हम काम कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य विकसित भारत बनाने पर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे। ये विकसित भारत का बजट है।’

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कुंभ का मुद्दा उठाया

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव व आनंद भदोरिया ने सीतारमण के बजट पेश करने के दौरान महाकुंभ की अव्यवस्थाओं के मुद्दे को उठाने की कोशिश की। अखिलेश ने कहा कि यूपी को थोड़ा गाइडेंस दिया जाना चाहिए। वहीं आनंद ने दो बार व्यवधान डालते हुए कहा कि कुंभ के बारे में कुछ बताना चाहिए। जो लोग गायब हुए हैं, उनका पता लगाकर सदन को जानकारी दी जानी चाहिए।

10 हजार से 12 लाख तक

सीतारमण की सीट के पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घोषणाओं के दौरान विपक्षी सांसदों को छेड़ते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बजट भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों को इशारा किया कि टेबल थपथपाकर स्वागत करें।

दूसरा सबसे छोटा बजट भाषण

सीतारमण का बजट भाषण 77 मिनट तक चला। यह उनका अब तक का दूसरा सबसे छोटा बजट भाषण था। उन्होंने फरवरी, 2024 में 56 मिनट का बजट भाषण दिया था, जो सबसे छोटा बजट भाषण था। वहीं 2020 में 2 घंटे 40 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो एक रेकॉर्ड है।बजट : सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर मनाई खुशियां, विपक्षी खेमे में छा गई शांति

चर्चा में मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी

सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनी। यह साड़ी उन्हें बिहार की पद्मश्री दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। इसे दुलारी देवी ने अपने हाथों से वित्त मंत्री के लिए तैयार किया था। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बिहार की साड़ी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

51 बार टैक्स का जिक्र, पांच बार पानी पिया

वित्त मंत्री ने बजट में सबसे ज्यादा 51 बार टैक्स व 26 बार टीडीएस/टीसीएस का जिक्र किया। वहीं 22 बार कस्टम और टैक्सपेयर, 21 बार भारत, 20 बार मेडिकल, रिफॉर्म्स और किसान, 18 बार स्कीम, 17 बार एक्सपोर्ट व 15 बार एमएसएमई का नाम लिया। इस दौरान पांच बार पानी पिया और एक बार आंखें पोंछने के लिए रूकी।

रक्षा बजट में 9.55 फीसदी की बढ़ोतरी

सीमापर चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों के बीच केंद्र सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। यह राशि पिछले साल के 6,21,940 करोड़ रुपए से करीब 9.55 फीसदी अधिक है। इस बार कुल पूंजीगत परिव्यय 1,92,387 करोड़ रुपए आंका गया है। राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपए रखा गया है। पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। पूंजीगत व्यय के तहत विमान और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपए का प्रावधान है। अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपए की राशि अलग रखी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण का काम जारी रहेगा।.

Budget: Ruling party MPs celebrated by thumping the tables, there was silence in the opposition camp




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!