मशाल जुलूस के दौरान भड़क उठी आग.. 50 घायल.. 12 लोगों की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन के दौरान आग भड़कने से 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना शहर के घंटाघर चौक में देर रात हुई। घायलों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर है कि इस जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं। वहीं इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी। मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई। MP News:
कहा जा रहा है कि, मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था। आग लगने से जो 50 लोग झुलस गए, उनमें से 12 की हालत गंभीर है। 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान यह हादसा हुआ।
खंडवा के घंटाघर चौक पर बीते गुरुवार की रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ। मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। MP News:
खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया था। इस आयोजन के मंचीय कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा से विधायक टी राजा और भाजपा की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं। MP News:
Fire broke out during torchlight procession.. 50 injured.. 12 people in critical condition