Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

तमिलनाडु सरकार ने बदला ‘रुपए’ का प्रतीक

Tamil Nadu government changed the symbol of 'rupee' तमिलनाडु सरकार ने बदला ‘रुपए’ का प्रतीक
खबर शेयर करें..

तमिलनाडु सरकार ने बदला ‘रुपए’ का प्रतीक

नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 चेन्नई// तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट में रुपए (₹) के आधिकारिक सिंबल को हटाकर तमिल लिपि का इस्तेमाल किया है जिससे विवाद खड़ा हो गया।

दरअसल तमिलनाडु में भाषा विवाद के बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार ने राज्य के बजट दस्तावेजों में भारतीय रुपए (₹) के आधिकारिक प्रतीक को हटा दिया है और इसकी जगह तमिल भाषा का सिंबाल उपयोग किया है।

पहली बार किसी राज्य किया ये काम 

यह पहली बार है जब किसी राज्य ने रुपए के सिंबल को बदला है, जिससे यह मुद्दा अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।Tamil Nadu government changed the symbol of 'rupee' तमिलनाडु सरकार ने बदला ‘रुपए’ का प्रतीक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

क्यों बदला सिंबाल?

देशभर में रुपए का सिंबल भारतीय मुद्रा का आधिकारिक प्रतीक है, जिसे 2010 में सरकार ने अपनाया था। इसका डिजाइन तमिलनाडु के उदय कुमार धर्मलिंगम ने तैयार किया था। तमिलनाडु सरकार का यह फैसला ऐसे समय आया है जब हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!