छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब पर कार्यवाई पर शिथिल रहने वाली वाली पुलिस होली के पहले अवैध शराब का बड़ा डम्प बरामद किया है। आरोपी ने 18 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब को होली त्यौहार के दौरान बेचने पैरावट में छिपाकर रखा था। जिसकी क़ीमत लगभग 1 लाख 17 हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरी में 12 मार्च को मध्यप्रदेश निर्मित अवैद्य शराब डंप कर होली पर्व में क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना मुखबीर से मिली जिसके बाद थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं चौकी इंचार्ज एम.एल.भांडेकर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर गांव से जितेन्द्र वर्मा पिता इन्द्रजीत वर्मा उम्र 30 वर्ष स्थायी ग्राम चिंगली वर्तमान सिंघौरी से गिरफ्तार किया है।

आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने पुलिस को बताया की होली त्यौहार में बिक्री बेचने मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब लगभग 18 पेटी में 900 पौवा कीमती 1लाख 17 हजार रूपये मध्यप्रदेश से मंगाकर डंप कर गांव के भुनेश्वर वर्मा के कोठार के पैरावट में छिपाकर रखा है।
पुलिस ने आरोपी के द्वारा पैरावट में छिपाकर रखें 18 पेटी मध्यप्रदेश व्हीस्की मौके पर बरामद किया गया। आरोपी के विरूध्द मौके के विधिवत कार्यवाही उपरांत थाना खैरागढ़ में अपराध 76/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की बारीकी से जांच की जा रही है।
कार्यवाई शिथिल होने से फिर बढ़ रहे हौसले
पुलिस महकमे मे पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से बेचे जा रह नशीले पदार्थों पर लगाम लगाने की जा रही कार्यवाई सुस्त सा दिखाई दे रहा है। जबकि इसके पहले रोज ही शासकीय शराब दुकान से बार बार लाइन लग कर भी ज्यादा मात्र मे शराब ले जने वालों पर भी सख्ती के साथ बरत रही थी , यह तक की चखना दुकानों मे भी दबिश जारी थी लेकिन वर्तमान मे गिने- चुने कार्यवाइयाँ ही दिखाई दे रही है। जिससे नशीले पदार्थों के कारोबार करने वालों के हौसले बढ़ रहे है।
Online Satta: Online betting business was going on in a rented house
