Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022: लू गुआंग ज़ू से हारकर सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हुए एच एस प्रणॉय

BWF World Tour Finals 2022: लू गुआंग ज़ू से हारकर सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हुए एच एस प्रणॉय
खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7  // पुरुष एकल के ग्रुप A मुक़ाबले में बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज़ एच एस प्रणॉय को चीनी शटलर ने 21-23, 21-17, 19-21 से हराया। यह मुक़ाबला 1 घंटे 24 मिनट तक चला। BWF World Tour Finals 2022

विज्ञापन..

पिछली हार को भूला कर भारतीय शटलर एच एस प्रणॉय इस मैच में जीत हासिल करने के इरादे से कोर्ट में उतरे। पहले गेम की शुरुआत बेहद रोमांचक रही, दोनों शटलरों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ आक्रामक रवैया अपनाया। इस दौरान चीनी खिलाड़ी मिड-ब्रेक से पहले 11-9 से आगे चल रहे थे।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हालंकि, बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज़ एच एस प्रणॉय ने वापसी करते हुए स्कोर को 14-14 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त बनाई और तीन लगातार प्वाइंट हासिल कर चीनी शटलर को बैकफ़ूट पर धकेल दिया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
      इसे भी पढ़ें: आठ टीमों में मोरक्को एकमात्र टीम जिसने पहली बार फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

इसके बाद चीन के शटलर ने भी पलटवार किया और पहले गेम में 19-19 से बराबरी की और फ़िर दबाव की घड़ी में गेम प्वाइंट बचा कर उन्होंने 23-21 से गेम को अपने नाम कर लिया। BWF World Tour Finals 2022

दूसरा गेम भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद अहम था, अगर यह गेम उनके हाथ से निकल जाता तो वह सेमी-फ़ाइनल की रेस से बाहर हो जाते। BWF World Tour Finals 2022

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार फ़ॉर्म दिखाते हुए दुनिया के 17वें नंबर के लू गुआंग ज़ू के ख़िलाफ़ दमदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा किया और रोमांचक गेम को 21-17 से अपने नाम किया।BWF World Tour Finals 2022: लू गुआंग ज़ू से हारकर सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हुए एच एस प्रणॉय

इस गेम में प्रणॉय की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 4-2 से पीछे चल रहे थे, लेकिन फ़िर उन्होंने ज़ोरदार वापसी की और पहले 8-7 से गेम में बढ़त बनाई और फिर लगातार चार प्वाइंट हासिल कर 17-13 की बड़ी लीड ले ली। ग़ौरतलब है कि इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन वह गेम को अपने नाम करने में असफल रहे। BWF World Tour Finals 2022

अब खेल अंतिम और निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका था, दोनों शटलरों के लिए करो या मरो की स्थिति थी। डिसाइडर गेम में प्रणॉय ने सकारात्मक शुरुआत की और 5-3 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इसके बाद चीन के शटलर ने लगातार चार प्वाइंट हासिल कर बेहतरीन पलटवार किया। वहीं प्रणॉय लगातार गेम में वापसी करने का मौक़ा तलाशते रहे लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे और उन्हें इस निर्रणायक मैच में 21-19 से हार का सामना करना पड़ा। BWF World Tour Finals 2022

        इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2022: कलाई में चोट के बावजूद भारत की मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

अब भारतीय शटलर शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन का सामना करेंगे। बता दें ग्रुप के शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगे। BWF World Tour Finals 2022

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022: लू गुआंग ज़ू से हारकर सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हुए एच एस प्रणॉय”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!