खेल खबर डेस्क खबर 24×7 दोहा // शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इस बार खिताब की प्रबल दावेदार और दुनिया की नंबर एक टीम ब्राजील का सफर फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में ही खत्म हो जाएगा। खास बात यह है कि ब्राजील को 2002 में चैंपियन बनने के बाद लगातार पांचवीं बार यूरोपीय टीम से हारकर नॉकआउट से बाहर होना पड़ा है। ब्राजीली टीम को उस टीम के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार झेलनी पड़ी, जिसके खिलाफ उसे पहले कभी शिकस्त नहीं मिली। इस मैच से पहले खेेले गए चार मैचों में ब्राजील ने क्रोएशिया को तीन में हराया था और एक ड्रॉ खेला था। fifa world cup 2022
इसे भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़ 44 लाख की ठगी..जांच में जुटी पुलिस |
सिर्फ तीन मिनट पड़ गए भारी
ब्राजील को सिर्फ तीन मिनट भारी पड़ गए। निर्धारित समय में स्कोर गोलरहित रहा। इसके बाद, अतिरिक्त समय में नेमार ने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच समाप्त होने में जब सिर्फ तीन मिनट बचे थे, तभी क्रोएशिया के ब्रूनो पेट्कोविच ने 117वें मिनट में गोल कर ब्राजील को हैरान कर दिया और मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला, जहां क्रोएशियाई टीम ने बाजी 4-2 से मार ली।
प्रशंसक निराश और गुस्से में…
ब्राजील की हार पर प्रशंसक ना सिर्फ हैरान हैं बल्कि काफी गुस्से में भी हैं। एक प्रशंसक ने कहा, हमने कभी इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी। टीम ने हमारी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एक गोल से बढ़त लेने के बावजूद यह हार दिल तोड़ने वाली है। |
कासिमिरो बोले, यह हार काफी दर्द देने वाली
मैच हारने के बाद ब्राजील के खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं। कई खिलाड़ी तो मैदान पर ही रोने लगे। टीम के 30 वर्षीय खिलाड़ी कासिमिरो ने कहा, यह हार दर्द देने वाली है। खासतौर पर तब, जब आप एक गोल से आगे हों और आप एक सपना लेकर मैदान पर उतरे हों। इस हार को शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल है। |