Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

Pakistan vs Zimbabwe: कामरान ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में लगाया अपना पहला शतक..

pakistan vs zimbabwe
खबर शेयर करें..

Pakistan vs Zimbabwe: कामरान ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में लगाया अपना पहला शतक..

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे: बुलावायो// जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कामरान गुलाम ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। कमरान गुलाम ने 99 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रनों की दमदार पारी खेली। कामरान के इस शतकीय पारी के बदौलत ही पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। pakistan vs zimbabwe

Sachin patel study point

कामरान गुलाम ने पिछले साल जनवरी में पाकिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद से कामरान को इस फॉर्मेट में बहुत अधिक खेलने का मौका नहीं मिला। कामरान गुलाम ने अपने करियर के छठे मैच में पहला वनडे शतक लगाया। पाकिस्तानी टीम में कारमान गुलाम को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल रहा है। यह वही पोजीशन पर जिस पर पूर्व कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में कामरान के इस शतक से बाबर की जगह खतरे में पड़ गई है। pakistan vs zimbabwe

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कामरान गुलाम के अलावा पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में अब्दुल्ला शफीक ने भी दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के लिए 68 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक को सिकंदर रजा ने एलबीडबल्यू आउट किया। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब ने भी पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन 31 रनों का योगदान दिया। pakistan vs zimbabwe

वहीं बात करें टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की तो कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंद में 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलमान आगा ने भी टीम के लिए 30 रनों का योगदान जबकि तैयब ताहिर ने 16 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी नहीं रही असरदार

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करने वाले जिम्बाब्वे की टीम की गेंदबाजी असरदार नहीं रही। टीम के लिए सबसे ज्यादा सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ब्लेसिंग मुजारबानी और फराज अकरम ने एक-एक विकेट हासिल किए। साभार .

Pakistan vs Zimbabwe: Kamran scored his first century in ODI cricket for Pakistan..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!