Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. जाने स्टेप बाय स्टेप तरीका..

भारत सरकार ने लॉन्च किया PAN 2.0: करदाता सेवाओं में होगी क्रांतिकारी बदलाव
खबर शेयर करें..

PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. जाने स्टेप बाय स्टेप तरीका..

PAN 2.0 apply online: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया के तहत परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को नया रूप देने जा रही है। सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च कर दिया है। पैन का ये नया रूप पहले से ज्यादा सेफ और डिजिटल फ्रेंडली होगा। सरकार ने नए पैन को PAN 2.0 का में QR कोड होगा। ये QR कोड पैन को पहले से ज्यादा सेफ बनाएगा। अच्छी बात ये है कि आप इस नए पैन 2.0 को अपने ईमेल पर मंगा सकते हैं। Income Tax

study point kgh

नया पैन 2.0 क्या है?  PAN 2.0 apply online

Pan 2.0: नया पैन PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड होगा।
यह कार्ड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और ये पैन 30 मिनट में आपके ई-मेल पर मिल जाएगा।
नये पैन में दिये गए QR कोड में आपके PAN से जुड़ी तमाम डिटेल एन्क्रिप्टेड होंगी।
सरकार PAN 2.0 के जरिये फिजिकल कार्ड की जरूरत को कम करना चाहती है। क्योंकि ये पुराने पैन की तुलना में ज्यादा सेफ होगा।
पैन की डिलीवरी के लिए 10 से 15 दिनों का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। ये आपको अप्लाई करने के 30 मिनट के अंदर ईमेल पर PDF फॉरमेंट में तुरंत मिल जाएगा।
ये डिजिटली सेफ है क्योंकि QR कोड से फ्रॉड होने की संभावना कम होगी।
ऑनलाइन वेरिफिकेशन पहले से ज्यादा आसान होगी। नये पैन के QR कोड को स्कैन करके PAN को वैरिफाई हो जाएगा।
पैन 2.0 में आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत कम होगी। लेकिन अगर आप फिजिकल फॉर्म में पैन कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं। Income Tax

        कैसे करना होगा नए पैन कि लिए अप्लाई? PAN 2.0 apply online        

इनकम टैक्स के ई-पैन पोर्टल पर जाएं। (यहाँ से क्लिक कर जा साइट पर )

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

होम पेज पर Apply for Instant PAN के ऑप्शन पर जाएं। अपना आधार नंबर टाइप करें।

आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

अपनी सही ई-मेल आईडी और अन्य जानकारी भरें। इस बात का ध्यान रखें की आधार और मोबाइल नंबर लिंक्ड हों। Income Tax

एप्लिकेशन सबमिट होने के 30 मिनटों के बाद e-PAN ईमेल पर आ जाएगा।

आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।भारत सरकार ने लॉन्च किया PAN 2.0: करदाता सेवाओं में होगी क्रांतिकारी बदलाव

नया पैन NSDL की साइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

क्या PAN 2.0 के लिए चार्ज देना होगा? PAN 2.0 apply online

अगर आप पैन को ईमेल पर मंगवा रहे हैं, तो कोई चार्ज नहीं देना है। फिजिकल फॉर्म में पैन कार्ड बनवाने के लिए चार्ज देना है। Income Tax

PAN 2.0: Apply online from income tax website.. Know the step by step process..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?