हिन्दू एकता के संकल्प के साथ धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शुरू.. मच रहा बवाल..मौलाना बोले-‘भारत कभी हिंदू राष्ट्र…’
बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दुओं के बीच जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए गुरुवार से 9 दिवसीय पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। और शामिल होने का दौर लगातार जारी है। बागेश्वर धाम के जयकारे और सनातन एकता, हिंदू एकता का उद्घोष कर यात्रा को शुभारंभ किया गया है।
बागेश्वर धाम से प्रारंभ होने वाली यह पदयात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी। पदयात्रा को देश के कई संतों की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाएगा। चार दिनों तक यह यात्रा छतरपुर जिले में ही रहेगी। धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी तक चलने वाली इस पदयात्रा में पैदल ही चलेंगे। यह बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू करने से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने बड़ा आह्वान किया है।
वहीं दूसरी ओर पद यात्रा को रोकने की मांग करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कई सवाल उठाए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा के खिलाफ मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा, “बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी की यात्रा निकालने वाले हैं और उनकी यात्रा आज से शुरू हो रही है। हमें अंदेशा है कि कहीं ये यात्रा सांप्रदायिक ना हो। उसकी वजह ये है कि वो हमेशा मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें धमकी देने की बात करते हैं और पिछले दिनों उनके आश्रम में कई मुसलमानों को अपने आश्रम में मजहब तब्दील कराया। इस वजह से वो हमेशा चर्चा में रहते हैं और अपने आप को हिंदुत्व लीडर साबित करने की कोशिश करते हैं।” Baba Bageshwar Dham
क्या कहा मौलाना रिजवी ने पूरी विडिओ देखने क्लिक करें
मुसलमानों को चुभती है धीरेंद्र शास्त्री की भाषा: मौलाना रिजवी
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का झंडा बुलंद किया। मैं उनको कहना चाहता हूं कि ये हिन्दुस्तान ना कभी हिंदू राष्ट्र हुआ है ना होगा और ना ही कभी ये मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है। वो जिस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं, उससे मुसलमानों को तकलीफ होती है। मुसलमानों के दिलों को उनकी बात चुभती है। इसलिए मैं हुकूमतों से कहूंगा कि उनकी यात्रा पर पाबंदी लगाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस तरह की जुबान इस्तेमाल करेंगे। कहीं ऐसा ना हो कि ये उनकी यात्रा शांति के बजाए सांप्रदायिक रुप इख्तियार कर ले और हिंदू-मुसलमानों के बीच एक बड़ा तनाव पैदा करे।
साभार.
Dheerendra Shastri’s padayatra started with the resolution of Hindu unity.. uproar ensued.. Maulana said- ‘India was never a Hindu nation…’