तलवार से हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// तलवार से हमला करने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलियास से मिली जानकारी अनुसार 19.08.2024 को प्रार्थीया श्रीमति मंजू साहू पति रामचंद्र साहू उम्र 30 साल निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 19.08.2024 को मोहल्ले का मोनू बांसफोड़ अपने साथी राजा बांसफोड के साथ मिलकर इसके पुत्र को अश्लील गालींया देते हुए से मारपीट करने लगा तब प्रार्थीया बीच बचाव करने आयी तो इसी से भी मां अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे तलवार जैसी वस्तु से इसके पीछे कमर के नीचे मारा जिससे इसे चोंटे आयी।
जिस पर आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 507/24 धारा 296, 351 (2), 115 (2) 118 (1) 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के दिनांक 21.10.2024 को आरोपी मोनू बासफोड़ पिता गणेश बासफोड़ उम्र 20 वर्ष साकिन बैगापारा अटल आवास लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। जो जेल मे निरूद्ध है प्रकरण के एक आरोपी राजा बांसफोड घटना बाद से फरार था जिसे थाना कोतवाली से टीम गठित कर लगातार पतातलाश की जा रही थी। जिसे 21.11.2024 को आरोपी राजा बांसफोड पिता चंद्रिका प्रसाद बांसफोड उम्र 27 साल साकिन लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव छ.ग.(छ0ग0) को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार करने पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी है इसके खिलाफ पूर्व मे अप0क्र0 245/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0 258/21 धारा 294, 506, 34 भादवि0 कायम कर चालान किया गया है तथा प्रतिबंधक धाराओ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। आरोपी राजा बांसफोड घटना बाद फरार था। जिसे पतासाजी कर गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
Police arrested the absconding accused who attacked with a sword