नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी,अध्यक्ष, पार्षद और व्यापारी ने किया समर्थन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 22 नवंबर शुक्रवार को दूसरे दिन भी दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरने में बैठे नजर आए, बताया जाता है, की 21 नवंबर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, हड़ताल पर चले जाने से कार्यालयीन कार्य, राजस्व कार्य, विद्युत शाखा, जलप्रदाय, लोक निर्माण कार्य,सफाई कार्य,सहित अन्य कार्य कही न कही प्रभावित हो रही है।
अपनी मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी लगातार बुलंद आवाज में लगा रहे नारे
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियों के मांग को बताया जायज
दूसरे दिन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पूर्व अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेंद्र जायसवाल, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, सहित व्यापारी व समाजसेवक धनुष यादव भी समर्थन देते नजर आए, नगर पंचायत गंडई के अधीनस्थ प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर वार्ड नंबर 07 स्थित अंबेडकर पार्क के सामने बने मंच में अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए आश्वासन और किए गए घोषणा के अनुसार लगाकर याद कराते हुए सरकार को कोश रहे है।
प्लेसमेंट कर्मचारी संघ ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला स्तरीय है इसी कारण से गंडई निकाय में पदस्थ कुछ कर्मचारी को खैरागढ़ धरना स्थल में संलग्न किया गया है, वहीं बाकी कर्मचारी नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 7 में धरने पर बैठे हुए हैं। बताया जाता है कि उनकी प्रमुख मांगों में 10 वर्षों से कार्यरत कर्मी को निकाय में समायोजित किया जाए, 4000 श्रम सम्मान की राशि प्रदान किया जाए , ठेका प्रथा बंद किया जाए।
हड़ताल के दौरान निकाय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवीन नामदेव, उपाध्यक्ष रामजी पटेल, कोषाध्यक्ष भुनेश पटेल, सचिव युगल किशोर ताम्रकार ,इशहाक खान, इमरान खान, राजा पटौती, विजय कश्यप, खीलेश कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, केदार ध्रुव, विश्राम यादव, राजू निषाद, होली यादव, धनेश कलार, गायत्री राजपूत, दयालु राम,मनीराम, फगनू जायसवाल, बनिहारीन कलार, सोनिया डग्गर ,राधिका चुटेल ,सरिता छेदैया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
The strike of the placement employees union of the urban body continued for the second day, the president, councilor and businessman supported it