Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

स्टेट हाईवे और बाजार क्षेत्रों पर फुटकर दुकानदारों की खैर नहीं..हुई प्रभावी कार्यवाही

स्टेट हाईवे और बाजार क्षेत्रों पर फुटकर दुकानदारों की खैर नहीं, हुई प्रभावी कार्यवाही
खबर शेयर करें..

गंडई नगर में लोक न्युसेंस उत्पन्न करने वाले लोगो के विरूद्ध किया गया कार्यवाही।

⭕  सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालो के विरूद्ध किया गया लोक न्युसेंस के तहत कार्यवाही

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 28 अक्टूबर 2023 को स्टेट हाईवे, बाजार क्षेत्रों पर गंडई नगर के मेन रोड़ के दोनो ओर व बस स्टैण्ड में अवस्थित ढ़ंग से ठेला लगाकर दुकानदारी करने वाले फुटकर व्यपारी के विरूद्ध गंडई पुलिस व नगर पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये कुल लगभग 10 लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की है।

स्टेट हाईवे और बाजार क्षेत्रों पर फुटकर दुकानदारों की खैर नहीं, हुई प्रभावी कार्यवाही

विज्ञापन..

इन पर हुई कार्यवाई..

 फिरोज खॉन पिता रफीक खॉन उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 09 गंडई , दुलेश्वर रात्रे पिता संतोष रात्रे उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 15 रामपारा गंडई, चन्द्रिका बघेल पिता चरणदास उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 15 रामपारा गंडई, साबिर खॉन पिता नसीम खॉन उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 09 मस्जिदपारा गंडई, अजय मानिकपुरी पिता आनंद मानिकपुरी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 10 पनकापारा गंडई, रमाकांत अग्रवाल पिता स्व0 बिहारी अग्रवाल उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं. 11 गंडई , अशोक बघेल पिता मानदास बघेल उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 15 अम्बेडकर नगर गंडई, कन्हैया यादव पिता निर्मल यादव उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 11 गंडई, मनोज महोबिया पिता कृष्ण कुमार उम्र 52 साल निवासी वार्ड नं. 11 गंडई, शब्बीर खॉन पिता स्व0 नसीम खॉन उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 09 गंडई के विरूद्ध सीआरपीसी धारा 133 लोक न्युसेंस (लोक अपदुषण) का ईस्तगासा तैयार पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

वही इसके अलावा अन्य फुटकर व्यापारी को मौखिक समझाइश भी दी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, सी एम ओ गिरीश साहू, सब इंस्पेक्टर नारायण लाल सिन्हा, अतिक्रमण प्रभारी शत्रुहन मारकंडे, नवीन नामदेव, पालू साहू सहित निकाय के कर्मचारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!