Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

छग आए सचिन तेंदुलकर..खैरागढ़ जिला पुलिस ने चेकपोस्ट पर रोका..की पूछताछ

Sachin Tendulkar came to Chhattisgarh. Khairagarh district police stopped him at the check post. He was interrogated.
खबर शेयर करें..

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला पुलिस ने क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर को चेकपोस्ट पर रोका, परिवार के साथ जा रहे थे कान्हा किसली

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । छग के खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर को रोक दिया। पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की। खैरागढ़ पुलिस ने ना केवल सचिन तेंदुलकर की गाड़ी रोका, बल्कि पूछताछ भी की। दरअसल, राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की गहन चौकसी चल रही है।

विज्ञापन..

सचिन तेंदुलकर निजी वाहन से कान्हा किसली जा रहे थे. जाहिर था पुलिस की चौकसी की जद में आ गये. सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई. रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई. इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई।Sachin Tendulkar came to Chhattisgarh. Khairagarh district police stopped him at the check post. He was interrogated.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ड्यूटी पर रहे स्टॉफ ने ली सेल्फी भी..

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया. साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया। उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।

सोशल मिडिया पर हो रहा फोटो वाइरल जिसके बाद लोगो को जानकारी हुई हालांकि सुरक्षा के चलते ऑफिसयल पुष्टि नहीं की गई।खैरागढ़ जिला पुलिस ने चेकपोस्ट पर क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स