Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

उपजेल से हुए फरार दो विचाराधीन कैदी..पकडे गये कुछ ही घंटो बाद

उपजेल से हुए फरार दो विचाराधीन कैदी..पकडे गये कुछ ही घंटो बाद
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सलोनी उप जेल से दो विचाराधीन कैदी नित्य क्रिया के दौरान बैरक से बाहर निकले दो बंदी लगभग 24 फीट ऊंची दीवार फांदकर सुबह फरार हो गए। हालाँकि पुलिस और जेल प्रहरियों ने उन्हें चंद घंटों में ही वापस बैरक में पहुंचा दिया, लेकिन जेल की सुरक्षा दीवार को फांदकर भागने वाली इस पहली घटना से प्रहरी भी अचंभित हैं।

Sachin patel study point

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे के आसपास नित्य क्रिया सहित अन्य गतिविधियों के लिए सभी बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया था। इसी समय सुरक्षा प्रहरियों को चकमा देकर विचाराधीन कैदी राजनांदगांव के रहने वाला अमित सिंह पिता बबलू सिंह 22 साल और मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के रहने वाला मोहनलाल अजमेरिया 24 साल सुरक्षा दीवार से सटी हुई दीवार तक पहुंच गए और छोटी दीवार के सहारे 23फीट ऊंची मुख्य दीवार के उपर चढ़कर कूद गए। उसी समय जेल से सटे प्रहरी कालोनी में काम कर रही एक महिला ने इसे देखा और आवाज लगाने लगी, जिसे सुनकर प्रहरी भागे, आए और अमित को पकड़ लिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जबकि दूसरा मोहन वहां से खेतों के रास्ते होकर लगभग सात किमी दूर भागने के बाद घुमर्रा बावली से मड़ौदा खार के बीच सपड़ाया। बंदियों के भागने और वापस पकड़ाने तक लगभग एक से दो घंटे जेल में भगदड़ की स्थिति मची रही। जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, पेट्रोलिंग पार्टी सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, टीम रवाना हुई और दूसरे बंदी मोहन के पकड़ में आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। बंदियों के भागने की सूचना पर दुर्ग जेल अधीक्षक आरआर राय सलोनी उपजेल पहुंचकर प्रहरियों और जेल प्रशासन से जानकारी ली। फ़िलहाल, दोनों कैदियों पर धारा 224 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कैदी भागने की पहली घटना..प्रहरी निलंबित

सात साल पहले दिसंबर 2016 में बने सलोनी उपजेल में सुरक्षा दीवार को फांदने और भागने के प्रयास की यह पहली घटना है। दोनों बंदियों के भागने से पूरा जेल प्रशासन सकते में है और चूक कहां हुई इसकी पतासाजी करने में लगी है। दोनों बंदियों के खिलाफ जेल मेन्यूवल की धारा 224 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जबकि मामले में जेल प्रहरी अखिलेश जायसवाल को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

पहले भी थाना से भाग चुका है अमित

राजनांदगांव कवर्धा मेन रोड में दपका के पास दो युवकों को रोककर लूटने और मारपीट के मामले का आरोपी अमित पिता बबलू सिंह बीते 16 जून को भी थाना में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। हालांकि भागने के चार घंटे की मशक्कत बाद वापस पकड़ में आ गया था।

रेप के आरोप में बंद है मोहनलाल,..अमित पर है लूट का आरोप

भागने की आपाधापी में दीवार से कूदने के दौरान खैरागढ़ थाना में धारा 341, 323, 395, 411 के मामले में 16 जून 23 से विचाराधीन बंदी अमित के पैर में मोच आ गया और महिला के चिल्लाने पर प्रहरियों के पहुंचने से वह भाग नहीं पाया। जबकि नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में मोहगांव थाना में भादवि की धारा 363, 366, 376-2 के तहत दर्ज मामले में 21 जून 23 को जेल पहुंचे मोहनलाल जेल से सात किमी दूर खेतों के रास्ते भागते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस और जेल प्रहरियों ने पकड़ा।

प्रहरी से हुई चूक, किया गया है निलंबित

कैदी मुख्य दीवार पार करने में सफल हो गया था। वहां पर तैनात प्रहरी अखिलेश जायसवाल से चूक मान केन्द्रीय जेल अधीक्षक आर आर राय ने निलंबित कर दिया है। दोनों को पकड़कर वापस जेल दाखिला कर दिया गया है।

योगेश कुमार बंजारे (सहा. जेल अधीक्षक, उप जेल सलोनी, खैरागढ़)



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!