क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन मामले पर बड़ी सफलता किये है। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश से सफेद कलर की कार में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है सूचना मिलने पर गंडई पुलिस ने आज रविवार को सुबह जिला मुख्यालय रोड स्थित नर्मदा से साल्हेवारा मार्ग में नाका बंदी किये और नर्मदा चौक में होंडा सिटी की एक सफेद रंग की कार को संदेह के आधार पर रुकवाया और गाड़ी की तलाशी किये।
इसे भी पढ़ें: मनमानी का आरोप..सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों ने दिया आवेदन
तलाशी करने पर कार क्रमाक सी जी 07 एन 6600 के अंदर दो लोग बैठे थे नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम क्रमश रोशन भट्ठ पिता तोरण भट्ठ उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 15 कारो कन्या जाने वाले मार्ग बेरला, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़, एवम संजय वर्मा पिता ददन वर्मा उम्र 30 वर्ष, वार्ड क्रमांक 12 एकता विद्यालय के पास रामनगर, मुक्तिधाम सुपेला वैशाली नगर जिला दुर्ग बताये, कार के अंदर देखने पर एमपी गोवा शराब की कई पेटियां नजर आई गिनती करने पर पता चला कि कार में 12 पेटी अंग्रेजी गोवा की शराब है मूल्यांकन करने पर पता चला कि कुल 600 पव्वा गोवा की शराब है जिसकी कीमत 72 हजार रुपये एवम जिस कार से शराब परिवहन किया जा रहा था, उस कार की कीमत 2 लाख था इस प्रकार गंडई पुलिस ने 2लाख 72 हजार की जप्ती किये है। मामले पर धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया हैं।
इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल शर्मा, सब इंस्पेक्टर बिल्किश बेगम, लकेश्वर पटेल, सुंदरू राम चंद्रवंशी, ईश्वर मरकाम, प्रेमलाल मंडावी की सराहनीय भूमिका रही।