Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025
google-news-logo khabar 24x7

गोंदिया और पटना के बीच चलेगी 3 होली स्पेशल ट्रेन

कंफर्म टिकट पाने के लिए इन जगहों से करें ट्रेन का टिकट बुक.. मिलेंगे कई ऑफर्स भी
file pic
खबर शेयर करें..

गोंदिया और पटना के बीच चलेगी 3 होली स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// होली पर्व पर यात्रियों र की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे नागपुर मंडल द्वारा गोंदिया पटना गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08897 08898 एवं गोंदिया छपरा गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08895 – 08896 एवं गोंदिया – छपरा – गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08863 /08864 चलाई जा रही है। यह ट्रेन सीमित फेरे में संचालित होगी और मंडल के तहत डोंगरगढ़ और रानांदगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 08897 11 मार्च और 12 मार्च को गोंदिया से 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे पटना पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08898 12 मार्च और 13 मार्च को पटना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

study point kgh

फेरे में चलने वाली ट्रेनों का क्रमांक

⭕ गोंदिया पटना गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08897/08898 गोंदिया- छपरा- गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08895/08896

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

⭕ गोंदिया छपरा – गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08863/08864

11 मार्च को गोंदिया से 5 बजे करेगी प्रस्थान

🔶 ट्रेन संख्या 08895 11 मार्च को गोंदिया से 17 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19 बजे छपरा पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08896 12 मार्च को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

🔶 ट्रेन संख्या 08863 12 मार्च को गोंदिया से 17 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19 बजे छपरा पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08864 13 मार्च को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे गोंदिया पहुंचेगी।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?