GANG REAP: एक सहेली की करतूत..दोस्तों के साथ मिलकर पिलाई नशीली Coffee..और सहेली ने ही सौप दिया दरिंदों के हाथों दुष्कर्म ले लिए

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 भीलवाड़ा// राजस्थान के भीलवाड़ा से दोस्ती को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया जहाँ यहां एक युवती को उसकी सहेली ने ही दरिंदों के हाथों दुष्कर्म के लिए सौंप दिया और फिर लगातार ब्लैकमेल कर रेप पर रेप होता गया।
सहेली ने नशीली Coffee पिलाई किया बेहोश
दरअसल युवती को आरोपी सहेली ने खाने-पीने के बहाने पहले पीड़िता को कैफे लेकर गई और फिर नशीली कॉफी पिलाकर बेहोश कर दिया। युवती के बेहोश होने के बाद वहां मौजूद आरोपी सहेली के भाई और एक दोस्त के हाथों दरिंदगी करने के लिए सौंप दिया। जो यह दरिंदगी की केवल शुरुआत थी और फिर लगातार ब्लैकमेल कर रेप का सिलसिला शुरू हुआ।
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि साथ में पढ़ने वाली सहेली की दोस्त ने अपने भाई से मिलने के लिए दबाव बनाया था। इसके बाद कैफे में नशे की हालत में दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
वही घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली, जिससे वे लगातार उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म करते रहे।
पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को उसकी अश्लील वीडियो भेज दी। जिसके बाद वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों के 2 अन्य दोस्तों ने भी पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने कई बार पीड़िता पर उसकी अन्य दोस्तों से मिलवाने का दबाव भी बनाया, मारपीट की और जबरदस्ती पीड़िता के फोन से उसकी सहेलियों के आईडी भी लिए।
पुलिस ने किया 8 आरोपियों को गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी सहेली अब भी फरार है। राजस्थान पुलिस मध्य प्रदेश में भी फरार सहेली की तलाश में जुटी हुई है।
रेप के आरोपी करते है ऐसे-ऐसे काम
पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अशरफ अली और सनवीर मोहम्म्द सट्टे का काम करते हैं। शाहरुख खान उर्फ बबलू कैफे पर काम करता है और सोयबनूर मोहम्मद मिस्त्री है। फैजान गौरी मजदूरी करता है और सोहेब शेख व खालिद उर्फ दूल्हा पेंटर हैं. इसके अलावा आमिर खान ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है।
आरोपी सहेली की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मिडिया को बताया कि 2 मार्च को पीड़िता के शिकायत के बाद 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया और 4 घंटों के भीतर ही 8 आरोपियों को पकड़ा लिया गया है।
इन सभी आरोपियों को 4 मार्च की शाम ACJM कोर्ट प्रथम के जज के घर पर पेश किया गया, जहां से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी सहेली की तलाश में पुलिस की एक टीम को उदयपुर और एक टीम को मध्यप्रदेश भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। CRIMENEWS
GANG REAP: A friend’s act..made her drink intoxicating coffee with her friends..and the friend handed her over to the beasts to be raped :.source
