Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

KCG जिला प्रेस क्लब का गठन..सज्जाक को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान //  स्थित विश्राम गृह मे आयोजित नवीन जिला खैरागढ़- छुईखदान-गंडई (केसीजी) के समस्त पत्रकारों की एक बैठक आहूत कर नवीन जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो का चयन उपस्थित समस्त पत्रकारों की सहमति से संपन्न कर लिया गया जिसके तहत इस जिले के प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में गत दो दशक से अधिक समय से निर्विवाद निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता कर जनसेवा करते आ रहे सज्जाक खान को आम सहमति से जिला अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया है।

     यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में मिलेट को शामिल करने CM ने PM को लिखा पत्र..

जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर खैरागढ गंडई साल्हेवारा बाजार अतरिया सड़क अतरिया बुंदेली उदयपुर आदि से पधारे समस्त पत्रकार बंधुओं ने एक स्वर से श्री खान को अध्यक्ष पद पर चयनित किए जाने का एकतरफा समर्थन किया। लोगों ने इस चयन को वाजिब बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के जगत मे एक नए अध्याय की शुरूआत है तथा उक्त संगठन से समाज को एक नई दिशा व संबल प्राप्त होना करार दिया है। ज्ञात हो कि यह पहला अवसर होगा जब वे पत्रकारिता जगत मे कोई पद स्वीकार किए हैं। परन्तु इस बार साथी पत्रकारो के चयन पर अपना अध्यक्ष पद स्वीकार किए हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस क्रम में विनोद नामदेव (गंडई) को कार्यवाहक अध्यक्ष, यतेंन्द्रजीत सिंह (खैरागढ) उपाध्यक्ष व शैलेन्द्र तिवारी छुईखदान उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना (बाजार अतरिया) को महिला उपाध्यक्ष, नितिन कुमार भांडेकर(सचिव) राजू वैष्णव (सहसचिव) विश्वराज ताम्रकार (सहसचिव) याहिया नियाजी (संगठन सचिव ), आलोक श्रीवास (खैरागढ) कोषाध्यक्ष व विनोद वर्मा खैरागढ को मिडिया प्रभारी तथा दीपक देशमुख (छुईखदान) को मिडिया प्रभारी छुईखदान मनोनीत किया गया है जबकि आगे संगठन की संरचना आगामी बैठक में निर्णय अनुसार लिए जाने की संभावना है।

उपरोक्त पत्रकारो को संगठन के माध्यम से समाज की सेवा के लिए आगे आने पर सुधिपाठकों सहित चैतेन्द्र तिवारी खैरागढ, रवि रजक गंडई,नीलम वैष्णव छुईखदान अनुराग तुर्रे खैरागढ़ को प्रेस क्लब का संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!