छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कई अहम सुझाव दिए हैं। National Food Security, cm bhupesh baghel, PM narendra modi
मुख्यमंत्री ने पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले अनाजों में मिलेट को शामिल करने का आग्रह किया है। इससे पीडीएस सिस्टम के तहत मिलेट अनाज का वितरण हो सकेगा। साथ ही मध्याह्न भोजन कार्य₹म, पोषण आहार और आश्रम-छात्रावासों के छात्रों को दिए जा रहे रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशत मात्रा मिलेट फसलों की रखने की बात कहीं है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि मिलेट फसलों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ावा देने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए पहल की जाए।
इसलिए लिखा पत्र : मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भारत सरकार की पहल पर वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। एनीमिया एवं कुपोषण के नियन्त्रण में मिलेट फसलों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। दुर्भाग्य से विगत वर्षों में विपणन व्यवस्था के अभाव के कारण देश में मिलेट फसलों के उत्पादन में कमी आई है। National Food Security, cm bhupesh baghel, PM narendra modi
रियायती दरों पर मिलेट प्रदान करने का आग्रह : सीएम ने अपने पत्र में लिखा है, केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने के संबंध में निर्णय ले। इसके साथ ही राज्य सरकारों को अनाज वितरण तथा पोषण आहार से संबंधित योजनाओं में उपयोग के लिए रियायती दर पर मिलेट प्रदाय करने का निर्णय लेने का आग्रह किया है। National Food Security, PM narendra modi
प्रदेश के उत्पादन में दोगुनी वृद्धि: मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इस बात की भी जानकारी दी है कि राज्य में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी एवं रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर इनके संग्रहण एवं विपणन की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। मिलेट उत्पादकों को 9,000 रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके कारण विगत 2 वर्षों में राज्य में मिलेट फसलों के रकबे एवं उत्पादन में दो गुना से अधिक वृद्धि हुई है। National Food Security, cm bhupesh baghel, PM narendra modi
यह है मिलेट की प्रखुत फसलें : मोटे अनाज वाली फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू को मिलेट फसल कहा जाता है। मिलेट्स को सुपर फूड कहा जाता है, क्योंकि इनमें पोषक तत्व अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं। National Food Security