Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

VIDEO: BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक..प्रदेश प्रभारी सहित आला नेता रहेंगे मौजूद

BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक..प्रदेश प्रभारी सहित आला नेता रहेंगे मौजूद
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन समेत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश, अध्यक्ष अरुण साव समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान सभी पदाधिकारी शक्ति बूथों का भी निरीक्षण करेंगे। राजनांदगांव में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार वे कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। यही कारण है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में ही मिशन 2023 की तगड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।

study point kgh

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने नए साल से अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है। कल आठ जनवरी से यहां शुरू होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशभर के दिग्गज नेता सुबह राजनांदगांव जिले के 165 बूथों के अधीन आने वाले बूथों पर दस्तक देखकर जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे और शाम को वे अपनी रिपोर्ट लेकर बैठक में शामिल होंगे। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने ग्रास रूट को फोकस कर ही आगे की रणनीति तैयार करने के संकेत दिए हैं।BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक..प्रदेश प्रभारी सहित आला नेता रहेंगे मौजूद

इस संबन्ध में सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि- राजनांदगांव में पदाधिकारी बैठक की आशीर्वाद हो रही है यह बैठक 2 दिनों तक चलेगी जिसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कुछ पदाधिकारी आज पहुंच चुके हैं, और कुछ पहुंचने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और योजनाओं को लेकर इस बैठक में चिंतन किया जाएगा और आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव का रोड मैप भी इसी बैठक में तैयार किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर भी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।

     यह भी पढ़ें: राइस मिल में दुर्घटना..मजदूर की मौत..नहीं दी पुलिस को जानकारी..मामले को दबाने का प्रयास..

दरअसल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले राज्य से यहां आने वाले करीब 180 नेताओं को राजनांदगांव जिले के 165 शक्ति केंद्रों में भेजा जा रहा है। प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति केंद्रों के अधीन आने वाले बूथों में भाजपा की जमीनी स्थिति की पड़ताल करेंगे।

Meeting of BJP state office bearers


 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?