क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 (raipur) रायपुर// चिटफंड कंपनियों की तरह अब क्रिप्टो करेंसी में निवेश से ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देने वालों का कारोबार फैल रहा है। गांवों में लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए बहका रहे हैं। रायपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी बिजनेस मीटिंग के नाम पर उन्हें बुलाकर निवेश कराया जा रहा है। crypto currency, fruad
पुरानी बस्ती इलाके के आधा दर्जन किसान इसी झांसे में आ गए और लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित किसानों से 13 लाख रुपए से ज्यादा ले लिया। इसके बाद निवेश करने वाली कंपनी को बंद बताकर भाग निकले। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भाठागांव में कृषिकेंद्र संचालित करने वाले रूपेश सोनकर की मुलाकात ग्राम लखौली निवासी नीलमणि साहू से हुई। crypto currency, fruad
नीलमणि ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया और उस कंपनी के बारे में भी जानकारी दी, जो क्रिप्टो में निवेश करती है। इस दौरान उसने बताया कि ट्रोन कनेक्ट-क्रिप्टो करेंसी हेसपे कंपनी में निवेश करने पर 300 दिन में निवेश की राशि तीन गुना हो जाती है। इसके बाद रूपेश अपने अन्य साथी धनेंद्र साहू, देवानंद सोनवानी, अक्षय प्रधान और नीलमणि कंपनी के बिजनेस सेमीनार में शामिल होने जनवरी 2022 में चेन्नई गए।
इसे भी पढ़ें: रामायण सुनने निकली महिला..सिर पर वारकर हुई हत्या..आरोपियों का नहीं मिला सुराग |
मुनाफा लेने चेन्नई गए पीड़ित किसान, ऑफिस बंद मिला
सेमीनार में कंपनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, जॉनसन और एजेंट काजामिथीन मुनीराज, अस्कर अली एमके आदि शामिल थे। इन लोगों ने रूपेश और उसके साथियों को बताया कि उनकी कंपनी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराती है। इससे तीनगुना फायदा होता है। सेमीनार के बाद रूपेश और उसके साथियों ने अलग-अलग किस्तों में उस कंपनी में कुल 13 लाख 13 हजार रुपए निवेश किया। लेकिन मुनाफा किसी को नहीं मिला। मुनाफा लेने के लिए पीड़ित चेन्नई पहुंचे, तो वहां कंपनी का ऑफिस बंद मिला। इसकी शिकायत पीड़ितों ने पुरानीबस्ती थाने में किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
फेसबुक पर अपडेट पाने लाइक-फालो करे. https://www.facebook.com/www.khabar24x7.in/
source.