Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

एमए समाजशास्त्र एवं एमए हिन्दी साहित्य के छात्रों ने किया बस्तर में शैक्षणिक भ्रमण

एमए समाजशास्त्र एवं एमए हिन्दी साहित्य के छात्रों ने किया बस्तर में शैक्षणिक भ्रमण
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  खैरागढ़// स्थानीय रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययनरत छात्रों ने विगत दिनों महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के निर्देश पर बस्तर में शैक्षणिक भ्रमण किया.

जानकारी अनुसार शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी महाविद्यालय के ग्रंथापाल जेके वैष्णव के मार्गदर्शन में रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के एमए समाजशास्त्र एवं एमए हिन्दी साहित्य के छात्र-छात्राओं ने बस्तर क्षेत्र में शैक्षणिक भ्रमण किया.

गौरतलब है कि विगत दिनों तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के छात्रों ने चित्रकूट जलप्रपात, ‌बत्तीसा मंदिर, भगवान गणेश मामा-भांजा मंदिर बारसुर, मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, तीरथगढ़ जलप्रपात, कुटुंबसर गुफाएं व बस्तर हाट आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान शैक्षिणोत्तर गतिविधियों के तहत शैक्षिक भ्रमण को आवश्यक बताते हुये छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने कहा कि प्रोजेक्ट फाइल के लिये विभिन्न स्थलों पर जाकर छात्र- छात्राये प्राकृतिक स्वच्छ वातावरण में व्यक्तिगत अनुभवों से साक्षात्कार कर स्थलों की जानकारी लेकर स्नातकोत्तर परीक्षा के 100 अंकों के लिये प्रायोगिक कार्य लिखते हैं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. उम्मेद चंदेल, रसायन शास्त्र की प्राध्यापक प्रीति जंघेल, छात्रगण क्रमशः सुनील वर्मा, नेमचंद वर्मा , उमा वर्मा, बिन्दु शोरी, लीलेन्द साहु, दीपिका वर्मा, नोमिन वर्मा, धनेश्वरी वर्मा, दीपक कुंजाम, रोहित धुर्वे, धनेश्वरी निषाद, देवसिंह वर्मा, फुलीता वर्मा, महेन्द्र वर्मा व पूजा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राये शामिल रहे.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!