छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिय// छुईखदान विकास खंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 में पिछले कई वर्षो से नल जल योजना अन्तर्गत पानी का निकासी हो रहा था।
वर्तमान में पानी का निकासी नहीं हो पाने से सड़क में कीचड़ अधिक हो जाने व आवागमन में बहुत ही ज्यादा परेशानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर 16 अप्रैल रविवार को समय दोपहर 1 बजे मानपुर नाका के ग्रामीण एवं साल्हेवारा विधायक प्रतिनिधि तहमिद खान ने विधायक निवास खैरागढ़ पहुंचकर विधायक से भेंट मुलाकात कर समस्याओं को रखा। खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा को गांव की पूरी समस्याओं से अवगत कराया, जहां खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने ग्रामवासी की समस्याओं को सुनकर नाली निर्माण एवं सीसी रोड को जल्द ही बनवाने का आश्वाशन दिया गया। ![]()
वहीं इस अवसर पर साल्हेवारा विधायक प्रतिनिधि तहमिद खान, मजित खान ,कादिर मोहमद , जलील खान ,नसीम मिर्जा, जुम रात बेग मिर्जा ,रिजवान खान,, हलीम खान इरफान खान साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


