Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

गन्ने की खेती से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ – नवाज 

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी // छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष नवाज खान ने अम्बागढ़ चौकी विश्राम गृह में प्रेसवार्ता कर किसानो को गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहित करने व गन्ने की खेत से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है। पिछले महीने एक बड़ा डेलिगेशन लेकर कवर्धा के दौरे पर थे पिछले एक महीने और 1साल के अध्ययन के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे की गन्ना की खेती किसानों के लिए उपयुक्त है और गन्ने की खेती से बड़ा लाभ है लगभग एक लाख रुपए एकड़ के आसपास का लाभ गन्ने की खेती में है।

Sachin patel study point

खान ने कहा कि गन्ने की खेती के लिए यह पूरा एरिया बहुत अच्छा व्क्लाइमेट है और बहुत अच्छे स्तर पर इसकी खेती हो सकती है और बहुत अच्छा लाभ कमाया जा सकता है कवर्धा और पंडरिया में दो शक्कर की कारखाने हैं और हजारों एकड़ मैं गन्ने की खेती हो रही दो शक्कर की कारखानों के बाद भी चार सौ गुड़ की फैक्ट्रियां हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अब यह सोचिए कि पूरे देश में से एनालिसिस सामने आया है जिसमें पंडरिया के शक्कर खाने से एक क्विंटल गन्ने में साढे तेरह किलो से अधिक शक्कर निकल रही है जो पूरे देश मे नो.वन है मतलब की हमारे क्षेत्र का गन्ना इतना अच्छा है कि उसमें साढे 13 किलो की रेशो से अधिक में शक्कर निकल रही है एक अध्ययन शुगर फैक्ट्री से आया है क्लाइमेट का जमीन का वह सारी इसमें हमारा जो एरिया है।

वह गन्ने की खेती के लिए उपयुक्त है और धान की अपेक्षा इसमें कम मेहनत है धान के अपेक्षा इसमें कम बीमारी है धान की अपेक्षा बहुत लाभ है एक बार लगाने से 4 से 5 साल गन्ने की खेती हो सकती है गन्ना लगाकर आज कवर्धा के किसान काफी खुश है गन्ने की खेती में कोई भी भूमि चाहे वह कन्हार हो मतासी हो गन्ने की खेती की जा सकती है मैं कोई बहुत अजूबा या कोई नई चीज लेकर नहीं आया गन्ने की खेती पहले भी हमारे क्षेत्र में होती रही है परंतु उस गन्ने की खेती हमें अच्छी मराठी उन्नत तकनीक न तरीके से कैसे करें कैसे सोसायटीओं को जोड़ना है वो हम काम करने जा रहे हैं।

खान ने आगे बताया कि जो धान की खेती में 58000 हजार रुपए के आसपास प्रति हेक्टेयर केसीसी मिलता है 0 पर्सेंट पर वो अब गन्ने की खेती में इस साल इस क्षेत्र में एक लाख चालीस हजार पर हेक्टेयर 0 परसेंट ब्याज पर मिलने वाला है वही खान ने जन चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने व मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की अनुरोध किया जिससे अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल पाने की बात कही है।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!