🔴 नगर पंचायत गंडई बने है सुर्खियों में..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला के सी जी के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत गंडई के सीएमओ कुलदीप झा ने मुर्गा दुकान के लिए जारी हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र को झूठा करार देते हुए निकाय के ही अन्य कर्मचारी व विभाग के प्रभारी के उपर फर्जी हस्ताक्षर कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते हुए गंडई थाने में गत 22 मार्च को प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी लिखित सूचना थाने में दिया गया था।
सीएमओ कुलदीप झा द्वारा किये गये शिकायत पत्र अनुसार नगर पंचायत के पत्र क्रमांक 1959. एक दिसंबर 2022 को सागर पिता चंद्रशेखर आमदी नगर हुड़को भिलाई जिला दुर्ग के नाम से थोक एवं चिल्हर दुकान खोले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुआ था, उपरोक्त प्रमाण पत्र में निकाय के सीएमओ का कहना था कि उनका हस्ताक्षर किसी कर्मचारी व अन्य व्यक्ति द्वारा मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया है. उक्त विभाग के प्रभारी कमल नेताम सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी का होना बताया गया था।
सीएमओ कुलदीप झा ने जांच कर उचित कार्यवाही करने कि मांग गंडई थाने में किया था, लेकिन मामला कुछ भी हो मिलीभगत का अंदेशा बना हुआ है। क्योंकि निकाय के जिस जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी होने के बाद जिस तरीके से आग लगा था वह आज चुप्पी साध लिए है। एक माह से ऊपर हो गया थाने में शिकायत किए अब तक गंडई पुलिस मामले को खंगाल नहीं पाया।अब तक मामला ठंडे बस्ते में नजर आ रहा है।
फर्जी हस्ताक्षर मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से किया था शिकायत और कार्यवाही की मांग
ज्ञात हो कि नगर पंचायत गंडई में मुर्गा दुकान के लिए एनओसी फर्जी होने का मामला सामने आया था, जनप्रतिनिधियों ने बताया था, की मामले को बिना संज्ञान में लिए सीएमओ कुलदीप झा ने दिसंबर 2022 को मुर्गा दुकान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिसे सी एम ओ कुलदीप झा ने झूठा करार देते हुए निकाय के किसी कर्मचारी व विभाग के प्रभारी के ऊपर फर्जी हस्ताक्षर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते हुए गंडई थाने में 22 मार्च 2023 को प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी सूचना दिया गया था।
इस मामले को लेकर 24 मार्च शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद भिगेश यादव, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, लियाकत अली खान,, नारायण चतुर्वेदी ने केसीजी (KCG) के तत्कालीन कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं होना अपने आप में एक सवालिया निशान बना हुआ है।
एनओसी तो अधिकारी के साइन से जारी हुआ है।
भिगेश यादव पार्षद वार्ड 01 का कहना है की इस फर्जी हस्ताक्षर मामले में जो भी दोषी है विधिवत कार्यवाही होना चाहिए।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की फर्जी हस्ताक्षर मामले में जांच प्रक्रिया जारी है, जल्द ही विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
जाबिद खान उपाध्यक्ष नगर पंचायत गंडई का कहना है की नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा स्वयं थाने में फर्जी हस्ताक्षर मामले को लेकर लिखित शिकायत किया गया था,शिकायत किए एक माह से ऊपर हो गया अब तक कार्यवाही ना होना मामला ठंडे बस्ते में नजर आ रहा है, कहीं न कहीं मामले में मिलीभगत का अंदेशा बना हुआ है।
यतीश कुंजाम पार्षद वार्ड 12 का कहना है की फर्जी हस्ताक्षर मामले को लेकर सीएमओ झा साहब खुद थाना में शिकायत किया था, इसके अलावा निकाय के अन्य जनप्रतिनिधि भी जिला कलेक्टर के पास इस संबंध में शिकायत भी किए थे लेकिन एक माह बीत जाने के बाद अब तक इस मामले में किसी प्रकार के कोई कार्यवाही ना होना समझ से परे है, विधिवत जांच कर दोषी पर कार्यवाही होना चाहिए।