छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सारंगढ़ बिलाईगढ़// धान खरीदी मे भी जमकर कला बाजारी की खबर सामने या रही है एस ही मामला सामने आया है जहां खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव और मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन की संयुक्त टीम ने जिले के धान उपार्जन केन्द्र कटेली के बाहर वाहन क्रमांक मेटाडोर CG 13 uj 2410 में रखे 140 बोरा धान को सारंगढ़ के नजदीक ग्राम रापागुला निवासी शंकर लाल साहू के टोकन में खपाने का प्रयास करते हुए मौके पर पकड़ा गया। इनके विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..
