छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा का तबादला हो गया हैं उनकी जगह 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा नए कलेक्टर होंगे। वहीं गोपाल वर्मा को उप सचिव मंत्रालय की जवाबदारी दी गई है।
चंद्रकांत वर्मा मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक थे। चंद्रकांत वर्मा जिला केसीजी के तीसरे कलेक्टर होंगे। इससे पहले डॉ. जगदीश कुमार सोनकर और गोपाल वर्मा जिले के कलेक्टर रहे।
छोटे से गांव के सरकारी स्कूल से पढ़कर बने IAS
छत्तीसगढ़ के 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा मूलतः खरोरा के पास ग्राम निलजा के रहने वाले है। उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। चंद्रकांत वर्मा ने यूपीएससी में 352वां रैंक हासिल किया था। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) केटेगरी में उन्हें आईएएस मिल गया। चंद्रकांत के पिता पुलिस में थे। चंद्रकांत की प्रारभिक शिक्षा गरियाबंद जिला में हुई है। छठवीं से 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने देवभोग के एक सरकारी स्कूल में की है।
पाँचवी कोशिश में बने IAS
चंद्रकांत वर्मा के पांचवीं कोशिश में आईएएस बन पाए हैं। आईएएस बनने के बाद उनके गांव निलजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रायपुर के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी विशेष रुप से मौजूद थे। इस दौरान चंद्रकांत वर्मा ने अपने आईएएस बनने की कहानी सुनाई थी।
उन्होंने बताया था कि जब वे पहली कक्षा में पढ़ रहे थे तब स्कूल में शिक्षक ने पूछा था कि तुम क्या बनना है। चंद्रकांत तब स्कूल में इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने घर आकर पापा को बताया और पूछा- मुझे क्या बनना है. इस पर उनके पापा ने कहा- मेरा बेटा कलेक्टर बनेगा. चंद्रकांत वर्मा के बताए अनुसार तभी से मैंने ठान लिया था कि कलेक्टर बनना है। इसके लिए मैंने मेहनत की. रात-रात जागकर पढ़ाई की। मेरी तैयारी के लिए घरवालों ने भी खूब त्याग किया।