Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

चरित्र पर शंका कर पत्थर से कुचलकर पत्नी को मारा..फिर एम्बुलेंस लाने..

चरित्र पर शंका कर पत्थर से कुचलकर पत्नी को मारा..एम्बुलेंस लाने के बहाने हुआ फरार..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 बलौदाबाजार //  शहर में बिती रात हुए हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति विनय दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी निधि नाग ने बताया कि आरोपी विनय दुबे एवं मृतिका सरस्वती कुर्रे अपनी 08 माह की बच्ची को लेकर दोपहर बाजार सामान खरीदने गये थे, जो रात्रि करीबन 08:00 बजे सामान खरीदकर घर वापस आये। इस बीच आरोपी व मृतिका के बीच चरित्र शंका व बच्ची को सम्भाल नहीं सकते हो कहकर, मृतिका के साथ गाली गलौच कर हाथ थप्पड से मारपीट किया।चरित्र पर शंका कर पत्थर से कुचलकर पत्नी को मारा..एम्बुलेंस लाने के बहाने हुआ फरार..

solar pinal
solar pinal

सिर पर पत्थर से किया वार.. फिर निकल गया एम्बुलेंस लाने 

मारपीट करते हुए दोनों में झुमा झपटी होने से सरस्वती घर के आंगन में गिर गई। तब आरोपी ने घर आंगन में रखे पत्थर को उठाकर मृतिका के सिर पर पटककर हत्या कर दिया और कहने लगा सरस्वती मर गई और हाथ पकडकर खिंचकर घर के सामने नाली में फेंक दिया और एम्बुलेश लाने जा रहा हूं कहकर घर से भाग गया। Crime news 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना के 01 घंटे पश्चात ही आरोपी विनय दुबे को पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पत्नी के चरित्र पर शंका होने एवं उसकी छोटी बच्ची को ठीक से संभाल नहीं सकने की बात के कारण, गुस्सा होकर, आवेश में आकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार किया है। Crime news 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!