Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

UPI से पेमेंट करने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, सरकार कर रही ये योजना पर कार्य, ट्रांजैक्शन भी होंगे तेज

UPI users pay attention! New rules regarding mobile verification will be implemented from April 1, 2025
खबर शेयर करें..

UPI से पेमेंट करने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, सरकार कर रही ये योजना पर कार्य, ट्रांजैक्शन भी होंगे तेज

यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी पेमेंट करने पर ये डिस्काउंट सरकार दे सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं। यानी अगर आप किसी चीज की कीमत 100 रुपये चुकाते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ 97-98 रुपये ही मिलते हैं। जबकि UPI से पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता, जिससे दुकानदार को पूरा 100 रुपये मिलता है। कई बार दुकानदार यह एक्स्ट्रा लागत खुद उठाते हैं, लेकिन कुछ ग्राहक से ही वसूलते हैं। 

Csc sandip

अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ऐसा करने पर विचार कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिल सके। जैसे अगर कोई चीज क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये में मिलती है, तो UPI से वही चीज 98 रुपये में मिल सकती है। इससे UPI को और बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लिए इनाम जैसा फायदा मिलेगा। UPI Payment 

जून में होगी अहम बैठक

इस योजना पर अमल से पहले सरकार जून 2025 में सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी। इसमें ई-कॉमर्स कंपनियां, NPCI, बैंक, पेमेंट सेवा प्रदाता और उपभोक्ता संगठन शामिल होंगे। इसके बाद ही अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी। हालांकि सभी पक्ष इस पर सहमत नहीं हैं। पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया कई बार UPI और रुपे डेबिट कार्ड पर भी MDR लागू करने की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी है।

अब और तेज होंगे UPI ट्रांजैक्शन

NPCI के नए नियम के अनुसार 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन सिर्फ 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे, जबकि अभी इसमें लगभग 30 सेकंड लगते हैं। इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन का अनुभव और भी बेहतर होगा। UPI Payment

तेजी से बढ़ रहा है UPI का इस्तेमाल

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में UPI के जरिए 185.85 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जो पिछले साल से 42% ज्यादा है। वहीं, कुल ट्रांजेक्शन का मूल्य 260.56 लाख करोड़ पहुंच गया, जो 30% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Those who pay through UPI will get discount, government is working on this plan, transactions will also be faster



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!