Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

UPI यूजर्स ध्यान दें! मोबाइल वेरिफिकेशन को लेकर 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगे नए नियम

UPI users pay attention! New rules regarding mobile verification will be implemented from April 1, 2025
खबर शेयर करें..

UPI यूजर्स ध्यान दें! मोबाइल वेरिफिकेशन को लेकर 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगे नए नियम

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में UPI IDs से जुड़े बैंकों, UPI पेमेंट एप्लीकेशन्स और थर्ड पार्टी UPI सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. ये नए मोबाइल वेरिफिकेशन नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगे. इन नए रेग्युलेशंस का मकसद सिस्टम की कम्पैटिबिलिटी को बढ़ाना, इसे ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाना और मोबाइल नंबर मॉडिफिकेशन्स से लिंक्ड ट्रांजैक्शन गलतियों को कम करना है.

study point kgh

बैंकों और UPI एप्लीकेशन्स को क्या करना है

बैंकों और UPI एप्लीकेशंस को अपने मोबाइल नंबर रिकार्ड्स को हर हफ्ते अपडेट करना होगा ताकि रीसाइकिल या मॉडिफाइड नंबरों से होने वाली गलतियों को रोका जा सके. इस बीच न्यूमेरिक UPI आईडी असाइन करने या अपडेट करने से पहले एप्लीकेशन्स को यूजर्स से इजाजत लेनी होगी. यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक्टिवली ऑप्ट इन करना होगा, क्योंकि डिफॉल्ट सेटिंग ऑप्ट-आउट है. यूजर्स को कन्फ्यूजन से बचाने के लिए ट्रांजैक्शन के दौरान एप्लीकेशन्स से सहमति मांगने पर रोक लगा दी गई है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अगर NPCI के वेरिफिकेशन सिस्टम में देरी होती है, तो UPI एप्लिकेशन अस्थायी रूप से न्यूमेरिक UPI ID समस्याओं को इंटरली हल कर सकते हैं. हालांकि, इन मामलों को डॉक्यूमेंटेशन किया जाना चाहिए और निरीक्षण उद्देश्यों के लिहाज से हर महीने NPCI को रिपोर्ट किया जाना चाहिए.UPI users pay attention! New rules regarding mobile verification will be implemented from April 1, 2025

क्या होते हैं रीसाइकिल या चर्न्ड नंबर्स

टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के नियमों के मुताबिक, एक बार डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद मोबाइल नंबर 90 दिन के बाद नए यूजर्स को फिर से असाइन किया जा सकता है. टेलीकॉम प्रोवाइडर्स आमतौर पर तब नंबर डिएक्टिवेट कर देते हैं, जब ग्राहक लगातार तीन महीनों तक कोई एक्टिविटी (कॉल, मैसेज या डेटा यूसेज) नहीं करते हैं. ऐसे रीअलॉटेड नंबरों को रीसाइकिल या चर्न्ड नंबर कहा जाता है.

UPI ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करने वाले एप्लिकेशंस को अब आपके UPI नंबर को लिंक या ट्रांसफर करने से पहले इजाजत लेनी होगी. आपका बैंक-वेरिफाइड मोबाइल नंबर आपके UPI आइडेंटिटीफायर के रूप में काम करता है, जिससे आप अलग-अलग UPI ​​एप्लिकेशंस की मदद से ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं.

UPI users pay attention! New rules regarding mobile verification will be implemented from April 1, 2025




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?