Breaking
Sun. Nov 9th, 2025

नींद में पूरा परिवार और उधर एक लाख नकदी ले उड़े चोर

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // शहर सहित जिले में चोर गिरोह सक्रिय हैं। बीती रात को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के देवकट्टा गांव में अज्ञात चोर एक घर में घुसकर आलमारी में रखे 1 लाख रुपए नकदी रकम व 50 हजार के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं। CRIME NEWS

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार देवकट्टा निवासी प्रार्थी खुम्मन कंवर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 मार्च की रात को वे लोग परिवार सहित खाना खाकर सो गए। सुबह उसकी पत्नी उठी व पूजा घर में सफाई करने पहुंची तो कमरे का ताला टूटा हुआ था।

नगदी और गहने हुए चोरी 

अज्ञात चोर घर में घुसकर पूजा घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर आलमारी में रखे 1 लाख रुपए नकदी रकम वं चांदी का लच्छा करधन, सोने का फुली , ईयर रिंग एवं मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

The whole family was asleep and the thieves stole Rs 1 lakh cash




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad