Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

ATM से बार-बार कैश निकालने पर लगेगा ज्यादा टैक्स..इस बैंक बढ़ाया ATM कैश विड्रॉल चार्ज 

Withdrawing cash repeatedly from the ATM will incur higher tax.. this bank has increased the ATM cash withdrawal charge. ATM से बार-बार कैश निकालने पर लगेगा ज्यादा टैक्स..इस बैंक बढ़ाया ATM कैश विड्रॉल चार्ज
खबर शेयर करें..

ATM से बार-बार कैश निकालने पर लगेगा ज्यादा टैक्स..इस बैंक बढ़ाया ATM कैश विड्रॉल चार्ज

एटीएम से बार बार नगद निकाल कर उपयोग करते है तो ये खबर आपको झटका देने वाली है। दरअसल एटीएम से कैश निकालना अब महंगा पड़ेगा क्योंकी एक्सिस बैंक ने एटीएम कैश विड्रॉल चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है।   एक्सिस बैंक ने खाताधारकों को इसकी जानकारी दे दी है जिसके मुताबिक 1 जुलाई से बैंक अपने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी करने जा रहा है। 

Csc sandip

1 जुलाई से एटीएम कैश विड्रॉल चार्ज बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने एटीएम चार्जेज में बदलाव करते हुए 1 जुलाई से उसे रिवाइज कर दिया है। बैंक ने सेविंग अकाउंट, एनआरआई अकाउंट और ट्रस्ट खातों सहित कई प्रकार के खातों से एटीएम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है।  बैंक ने फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर  23 रुपये का शुल्क लगाने का फैसला किया है।   बता दें कि इससे पहले बैंक फ्री लिमिट के बाद  ट्रांजैक्शन करने पर 21 रुपये लगते थे, जिसे अब बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संशोधित एटीएम इंटरचेंज शुल्क दिशानिर्देशों जारी किए गए थे, जिसके आधार पर बैंक ने अब ये चार्ज बढ़ा दिया है।  अगर फ्री लिमिट की बात करें ,तो मेट्रो सिटी में 3 फ्री मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन, गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा तय है।  इस सीमा के बाद अब अगर एक्सिस बैंक के खाताधारकों ने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया तो पहले से अधिक चार्ज भरना होगा।

Withdrawing cash repeatedly from the ATM will incur higher tax.. this bank has increased the ATM cash withdrawal charge. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!