केंद्र सरकार के अधीन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) ने सीधी भर्ती के तहत तकनीकी सहायक के कुल 34 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 14, 12, 1, 4 और 3 पद हैं।
विज्ञापन..
कुल पदों में से 2 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। .
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
अभ्यर्थी recruitment.csir.res.in या csir.res.in/career-opportunities/recruitment पर लॉगिन कर 17 जनवरी (शाम 5 बजे) तक आवेदन करन सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए भरने होंगे।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"