Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

ITBP हेड कंस्टेबल की भर्ती..जल्द करें आवेदन

ITBP Head Constable Recruitment..Apply soon ITBP हेड कंस्टेबल की भर्ती..जल्द करें आवेदन
खबर शेयर करें..

कैरियर खबर डेस्क खबर 24×7// भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP )में हेड कॉन्स्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के 112 पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर 5 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से साइकोलॉजी के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ( ITBP )

इसके अलावा बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री भी जरूरी है। अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष तय की है। सलेक्शन फिजिकल एफिशिंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए और महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी, एसटी के लिए निशुल्क है। ( ITBP )ITBP Head Constable Recruitment..Apply soon ITBP हेड कंस्टेबल की भर्ती..जल्द करें आवेदन

विज्ञापन..

ऐसे करें आवेदन..

हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए https//recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं और हेड कॉन्स्टेबल 2024 की भर्ती वाला विकल्प देखें। हेड कांस्टेबल (शिक्षा एवं तनाव परामर्शदाता) के लिए आवेदन पत्र पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं। यहां, आपको आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे, दस्तावेज संलग्न करने शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा करें।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!