छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार सहकारी सोसाइटी में किसानों के द्वारा जमा किए गए ऋण व शेयर की राशि को बैंक में जमा करने की बजाय गबन करने के मामले में सहायक समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू के खिलाफ पुलिस ने धारा 406, 409 और 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। वहीं जिला सहकारी समिति प्रबंधन ने गबन की राशि की रिकवरी करने आरोपी सहायक समिति प्रबंधक धनेश्वर की संपत्ति की जांच करने एक टीम गठित की है।
मुढ़ीपार सोसाइटी में क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों के किसानों द्वारा पिछले खरीफ सीजन में नकदी रकम व खाद कर्ज में लिया गया था। किसानों द्वारा कर्ज लिए राशि को नकदी में बैंक में जमा किया गया। सहायक समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू द्वारा वहां कार्यरत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसानों द्वारा जमा किए रकम 1 करोड़ 8 लाख 61 हजार रुपए को बैंक के खाते में जमा करने की बजाय गबन कर लिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा..
आरोपी समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू द्वारा किसानों के द्वारा जमा किए ऋण व शेयर की राशि को बैंक के खाते में जमा करने की बजाय लंबे समय से गबन कर किसानों के खाते में गड़बड़ी की जा रही थी। आरोपी धनेश्वर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया और पिछले चार-पांच माह छुट्टी पर था। इस दौरान जिला सहकारी बैंक प्रबंधन द्वारा मुढ़ीपार सोसाइटी की जिम्मेदारी के लिए किसी दूसरे अधिकारी को वहां का प्रभार सौंपा गया। इस बीच किसान फिर से खरीफ सीजन के लिए कर्ज लेने सहकारी बैंक पहुंचे। किसानों के खाते में कर्ज दिखाया गया। प्रभारी समिति प्रबंधक द्वारा किसानों की फाइल चेक की गई। इस दौरान किसानों की राशि बैंक में जमा नहीं होने का खुलासा हुआ और जिला सहकारी समिति ने मामले की जांच की तो आरोपी समिति प्रबंधक धनेश्वर के द्वारा किसानों की राशि 1 करोड़ 8 लाख 61 हजार गबन का मामला सामने आया।
प्रबंधक के साथ इन कर्मचारियों की संलिप्तता.. निलंबन की कार्रवाई
गबन मामले में जिला सहकारी समिति की जांच में मुख्य आरोपी समिति धनेश्वर साहू के अलावा ऑपरेटर दीनदयाल सिन्हा, ऑपरेटर के पुत्र लिपिकीय कर्मी अजय सिन्हा, धान खरीदी केन्द्र के विक्रेता कृष्णा वर्मा और संतोष कुंजाम की संलिप्तता सामने आने पर सभी को तत्काल पद से हटा दिया गया है।
किसानों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पीड़ा बताई
ऋण राशि गबन के मामले में समिति से परेशान किसान जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर एसडीएम टंकेश्वर साहू को पीड़ा सुनाई। किसानों द्वारा पिछले साल लिए गए ऋण की राशि समिति में जमा कराए जाने के बाद भी किसानाें के खाते में राशि अब तक जमा नहीं हो पाई है। मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान पंचुराम साहू, घनश्याम सिन्हा, नोहर दास, दूर्गेश, मुंगाबाई, उघोराम, उत्तम पटेल, कामता साहू, धनराज सिंह, तामेश्वर वर्मा, लखन ठाकुर, नारायण पाल, नकुल पाल, राजोबाई, आनंद ठाकुर, राजेन्द्र नेताम, बलकरण, राधेश्याम हरीश सादव मनीष कुमार ने बताया कि मुढ़ीपार समिति में 300 किसानों ने अपने हिस्से की ऋण राशि जमा करा दी है । बावजूद इसके उन्हें ऋण व खाद नहीं मिल रहा है।
रिकवरी कर किसानों को लौटाएंगे राशि
आरोपी समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू द्वारा 214 किसानों की राशि गबन की गई है। सभी किसान ऋण की राशि जमा करने के बाद भी मुढ़ीपार सहकारी बैंक में डिफाल्टर की सूची में हैं। इन किसानों के खरीफ सीजन के लिए नकदी ऋण व खाद नहीं मिल रहा है। क्योंकि किसानों द्वारा जमा की गई ऋण व शेयर की राशि बैंक के खाते में जमा ही नहीं हुई है।
इस मामले में राशि रिकवरी के लिए जिला सहकारी समिति प्रबंधन ने आरोपी धनेश्वर की संपत्ति की जांच करने एक टीम गठित की है। टीम जांच कर उसकी संपत्ति का आंकलन कर राशि रिकवरी कर किसानों के ऋण की अदायगी कर उन्हें डिफाल्टर की सूची से बाहर लाकर ऋण व खाद उपलब्ध कराया जाएगा।