छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आसाम की राजधानी गुवाहाटी में ‘देश की बात’ फाउंडेशन का 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमिक एक्टिविस्ट विप्लव साहू जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति और सामाजिक चिंतक डॉ भोला साहू शामिल हुए.
सेमिनार में राष्ट्रीय संयोजक श्री गोपाल रॉय, ऑर्गेनाइजर टीम, सभी सेंट्रल क्वार्डिनेटर और देश भर के 24 राज्यों के सदस्य शामिल हुए.
अधिवेशन के पहले दिन खंडवा अधिवेशन 2023 में लिए गए निर्णय की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा की गई. छत्तीसगढ़ प्रदेश का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड रखते हुए विप्लव साहू ने बताया कि सभी जिलों में रोजगार संसद का आयोजन किया गया.
7 जिलों में मैत्री मिलन का आयोजन हुआ, तीन जिलों में युवा रोजगार सांसद आयोजित की गई. नोएडा के क्रांति निकेतन में छत्तीसगढ़ के 15 लोगों का प्रशिक्षण हुआ और दिल्ली के राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन में छत्तीसगढ़ के लगभग 20 लोग शामिल हुए.
आगामी साल में जिम्मेदार पदाधिकारियों को वर्किंग टास्क दिया गया, जिसे एक वर्ष में क्रमवार पूरा करना है. विप्लव साहू ने अपनी योजना रखते हुए बताया कि इस लक्ष्य को सकारात्मक राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय रोजगार नीति के एजेंडा के माध्यम से जमीन पर सफलतापूर्वक सम्पन्न करेंगे.
आसाम गुवाहाटी के दिचांग रिजार्ट के शांत और खूबसूरत स्थान पर तीन दिन का सेमिनार सकारात्मक राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय रोजगार नीति पर विस्तृत व्याख्यान और कार्यशाला का कार्यक्रम हुआ.