Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

देश की बात’ फाउंडेशन का 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुवाहाटी में हुआ संपन्न

देश की बात' फाउंडेशन का 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुवाहाटी में हुआ संपन्नThe 3-day national convention of 'Desh Ki Baat' Foundation concluded in Guwahati
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आसाम की राजधानी गुवाहाटी में ‘देश की बात’ फाउंडेशन का 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमिक एक्टिविस्ट विप्लव साहू जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति और सामाजिक चिंतक डॉ भोला साहू शामिल हुए.  

 

विज्ञापन..

सेमिनार में राष्ट्रीय संयोजक श्री गोपाल रॉय, ऑर्गेनाइजर टीम, सभी सेंट्रल क्वार्डिनेटर और देश भर के 24 राज्यों के सदस्य शामिल हुए.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अधिवेशन के पहले दिन खंडवा अधिवेशन 2023 में लिए गए निर्णय की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा की गई. छत्तीसगढ़ प्रदेश का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड रखते हुए विप्लव साहू ने बताया कि सभी जिलों में रोजगार संसद का आयोजन किया गया.

7 जिलों में मैत्री मिलन का आयोजन हुआ, तीन जिलों में युवा रोजगार सांसद आयोजित की गई. नोएडा के क्रांति निकेतन में छत्तीसगढ़ के 15 लोगों का प्रशिक्षण हुआ और दिल्ली के राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन में छत्तीसगढ़ के लगभग 20 लोग शामिल हुए. देश की बात' फाउंडेशन का 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुवाहाटी में हुआ संपन्नThe 3-day national convention of 'Desh Ki Baat' Foundation concluded in Guwahati

 

आगामी साल में जिम्मेदार पदाधिकारियों को वर्किंग टास्क दिया गया, जिसे एक वर्ष में क्रमवार पूरा करना है. विप्लव साहू ने अपनी योजना रखते हुए बताया कि इस लक्ष्य को सकारात्मक राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय रोजगार नीति के एजेंडा के माध्यम से जमीन पर सफलतापूर्वक सम्पन्न करेंगे.

 

आसाम गुवाहाटी के दिचांग रिजार्ट के शांत और खूबसूरत स्थान पर तीन दिन का सेमिनार सकारात्मक राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय रोजगार नीति पर विस्तृत व्याख्यान और कार्यशाला का कार्यक्रम हुआ.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें