Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

आधार लिंक कराने गए 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

आधार लिंक कराने गए 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत 30 year old youth who went to get Aadhaar linked dies in road accident
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के वार्ड क्रमांक 09 महामाया पारा निवासी संजय मनहरे उर्फ लल्लू पिता सावंत मनहरे उम्र 30 वर्ष का बाइक से जाते सड़क दुर्घटना में मौत हो गया।आधार लिंक कराने गए 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत 30 year old youth who went to get Aadhaar linked dies in road accident

आधार लिंक कराने जा रहा था युवक 

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय मनहरे को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे घर की अंतिम किश्त मिलना था, जिसके लिए उसे आधार लिंक कराना था। मृतक के ससुराल नगर के नजदीकी ग्राम बेलगांव में आधार लिंक करने वाला उसके परिचित के कोई व्यक्ति था, जिसके पास वह बाइक से गुरुवार 16 मई को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास घर से निकला था।

विज्ञापन..

ग्राम बेलगांव और ठंडार के बीच हुई घटना 

जब वह दोपहर पौने 12 बजे के आसपास बेलगांव और ठंडार के बीच स्थित धान खरीदी उप समिति केंद्र के पास पहुंचा था, तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर गिर गया। घटना इतना भयानक था, की युवक की स्थल पर मौत हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

108 से ले जाया गया गंडई अस्पताल 

घटना स्थल से 108 संजीवनी वाहन की मदद से युवक को गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया, जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया, तत्पश्चात युवक का पोस्टमार्टम कर देर शाम तक डेड बाड़ी परिजनों को सौप दिया। मृतक मजदूरी का काम करता था, और उनके दो बच्चे भी है। देर शाम तक मृतक का अंतिम संस्कार भी किया गया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!