Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

40 बीपीएल परिवार के छात्राओ को मिली सरस्वती सायकल योजना का लाभ..खिले चेहरे

40 बीपीएल परिवार के छात्राओ को मिली सरस्वती सायकल योजना का लाभ,खिले चेहरे।
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिय// शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई में छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत शनिवार 23 सितंबर को योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के 40 अनुसुचित जाति एवं जनजाति के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

इस अवसर युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जाबिद खान, एल्डरमैन हबीब खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा की एस टी, एस सी,के गरीब बी पी एल परिवार की छात्राओ को जो कक्षा 9वी में अध्ययनरत है, सरकार द्वारा उन्हें पढ़ाई जारी रखने में सहायता के लिए इस योजना का लाभ दिया जाता है, निशुल्क सायकल देकर छत्तीसगढ़ सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी करती है।

विज्ञापन..

40 बीपीएल परिवार के छात्राओ को मिली सरस्वती सायकल योजना का लाभ,खिले चेहरे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम का संचालन शाला विकास समिति अध्यक्ष दामोदर जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में पार्षद सुरज नामदेव, पार्षद प्रतिनिधि नीलम नामदेव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुनेंद्र साहु, अध्यक्ष शैलेंद्र दामोदर जायसवाल, नवीन चौबे , फिरोज मेमन, हेमलता ठाकुर एवं शाला की प्राचार्या संध्या पात्रीकर प्रधानपाठक ओम चंदेल सहित स्कुल की छात्राये उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स