छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// आगामी दिनों में आने वाले गणेश विसर्जन एवं ईद ए मिलाद का पर्व है जिसको लेकर गंडई थाने में शनिवार 23 सितंबर को शाम 5 बजे बैठक रखी गई थी,बैठक के दौरान उपस्थित लोगो ने बताया की सरकारी कन्या स्कुल के रास्ते में ,शराब दुकान के समीप अवैध चखना सेंटर चलाने वाले को हटाया जाए।
नगर के विभिन्न वार्डो में अवैध शराब की होने वाले बिक्री बंद कराई जाए, गणेश विसर्जन एक ही निर्धारित दिन में हो , अत्यधिक आवाज बेस में डी जे बजाने वाले पर प्रतिबंध लगाया जाए, सरकारी स्कुल लगने एवं छुट्टी होने के समय अत्यधिक भीड़ हो जाती है।
इस ओर भी पुलिस प्रशासन की पहल हो बैठक के दौरान युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, एल्डरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी हबीब खान, उपाध्यक्ष जावेद खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, युवा नेता व समाजसेवी फिरोज मेमन, पार्षद लियाकत अली, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश ठाकुर, कन्या हायर सेकेंड्री स्कुल से जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भवनानी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 08 से शत्रुहन कुर्रे, एस डी ओ पी, प्रशांत खांडे, थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, सहित पुलिस के जवान ,मीडिया साथी एवं गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।