Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

76वां पड़ाव : तेज़ अंधड़,बारिश के बीच कानीमेरा में जुटे धर्मयात्री

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // तेज़ अंधड़, बारिश और बदलते मौसम के बावजूद हनुमान भक्तों की धर्म यात्रा जारी रही। 76 वें पड़ाव में ब्लॉक के कानी मेरा में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। एक तरफ आंधी चलती रही,बारिश होती रही,बिजली बंद रही। पर सुंदरकांड का पाठ नहीं थमा।

श्री हनुमान भक्त युवाओं कानिमेरा के हरीचंद साहू, कौशल साहू, युवरज साहू, हेमेन्द्र चंदेल, तरुण चंदेल, घनश्याम चंदेल, देवेन्द्र साहू, दिकेन्द्र चंदेल, धनंजय चंदेल, आशीष चंदेल, उत्तम चंदेल, आनन्द चंदेल, लकेश्वर सिरादर, सोमेश सिरदार पुष्कर चंदेल, मोहित मंडावी, घनश्याम साहू, तुलेश चंदेल, हर्ष चंदेल, लोमश सिरदार, दीपेश विश्वकर्मा, भोजेन्द्र चंदेल, दुखु मंडावी, अमन चंदेल, टिकेंद्र चंदेल, संजय साहू, पिंकू सारथी, उमेश वर्मा, बलराम निषाद, हेमंत सारथी बारिश के बीच में व्यवस्था संभाली। जय श्री राम के नारों के बीच भगवा ध्वज का धर्म ग्राम कानिमेरा में स्वागत हुआ। धर्मयात्रा में छुईखदान जनपद की अध्यक्ष नीना ताम्रकार,विनोद ताम्रकार सहित अन्य शामिल हुए।

विज्ञापन..

छुईखदान से पहुंचें सैकड़ों धर्मयात्री 

छुईखदान ब्लॉक में सतत धर्म यात्रा का संयोजन कर रही श्री जगन्नाथ सेवा समिति की पूरी टीम भी कानिमेरा में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई। समिति के अध्यक्ष आदित्य देव वैष्णव धर्मयात्रियो के लिए सतत वाहन के रूप में बस उपलब्ध करा रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

धर्मयात्रियो ने किया सकारात्मक परिवर्तन को अनुभव

धर्म यात्रा 76 मंगलवार से जारी धर्म यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धर्म की यह सतत यात्रा चमत्कारों से परिपूर्ण रही है। सामूहिक सुंदरकांड में शामिल प्रत्येक धर्मयात्री ने अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव किया। भागवत शरण ने कहा कि हमें धर्म के लिए खड़ा होना सीखना होगा। धर्मांतरण रूपी कोढ़ को हिंदू समाज के बीच से उखाड़ फेंकना होगा। सनातन धर्म में परिपूर्ण हैं। जो प्रकृति सेवा से लेकर जीव सेवा तक का संदेश देती है।

उदयपुर में होगा 77 वां पड़ाव..

यात्रा का 77 वां पड़ाव अगले मंगलवार को उदयपुर में आयोजित होगा। मां शीतला मंदिर स्थापना के अवसर पर देर शाम बड़ी संख्या धर्मप्रेमी जुटेंगे। जिसमें प्रख्यात भजन गायिका डॉ.विधा सिंह राठौर सहित उनकी टीम शामिल होगी और हनुमत व देवी भजनों की प्रस्तूति देंगीं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स