Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय बैठक..बैंक मैनेजर ने दिया बीमा कराने पर जोर

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// कल गुरुवार 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित शासकीय बालक मिडिल स्कूल गंडई में पेंशनर एसोसिएशन तहसील इकाई= गंडई का जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ।

विज्ञापन..

बैठक के पूर्व मां सरस्वती वंदना पूजन पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, इसी कड़ी में गंडई शिक्षा विभाग से रिटायर्ड व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पीसीलाल यादव के द्वारा गीत एवं मानिक श्रीवास के द्वारा ब्रह्मानंद भजन का गायन पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पेंशनर एसोसिएशन तहसील खैरागढ़ के अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल छुईखदान के अध्यक्ष सुरेश महोबिया एवं तहसील इकाई गंडई के अध्यक्ष एल डी मानिकपुरी के द्वारा संगठन एवं समस्या के विषय में विस्तार से बताया गया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक शाखा गंडई से शाखा प्रबंधक सुश्री रूपकिरण ने बैठक में बैंक से पेंशनरों की समस्या एवं निदान के बारे में बताया, साथ ही बीमा कराने के संबंध में भी जोर दिया गया, तथा प्राप्त पेंशन का 18 गुना तक लोन दिए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय बैठक..बैंक मैनेजर ने दिया बीमा कराने पर जोर

अंतिम में पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बसंत यदु ने पेंशनरों के विभिन्न प्रकार की समस्या के बारे में बताया तथा अपने निःशुल्क सेवा कार्य के कारण पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया सभा का संचालन दयाराम निर्मलकर के द्वारा किया गया। बैठक में जो पेंशनर साथी जिनका उम्र 80 वर्ष हो गया है उनका सम्मान इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

जिला स्तरीय पेंशनर संघ के बैठक में मैदानी एवं वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा, रामपुर, देवपुरा, पैलीमेटा, भदेरा एवं गंडई क्षेत्र के सभी गांव से पेंशनर्स साथीगण ने भाग लिया।

    यह भी पढ़ेंघर में पूजा पाठ करने के बहाने पहचान बनाकर अधेड़ ने नाबालिग से दुष्कर्म..हुआ गिरफ्तार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खैरागढ़ से बसंत यदु रविंद्र अग्रवाल रविंद्र कर्महे रवि श्रीवास्तव झुमुक प्रसाद तिवारी डॉक्टर महोबिया शत्रुहन कवर जीवन चौधरी प्रेमलाल कर्ष, डीआर निर्मलकर, छुईखदान से सुरेश महोबिया, गौकरण रजक, मानिक श्रीवास, बीएल विश्वकर्मा, अंतिम में पेंशनर स्वर्गीय चंद्र सिंह राठौर पेंशनर भवन दानदाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक का समापन किया गया उक्त जानकारी गंडई पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एल डी मानिकपुरी के द्वारा दिया गया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!