ट्रक ने मारा युवक को ठोकर.. हादसे में युवक की हुई मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// धमधा रोड पर शनि मंदिर के पास रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से खैरागढ़ आया हुआ था और वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान शनि मंदिर के पास एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ग्राम केराबोरी निवासी ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं ओमप्रकाश का साथी भी इस हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है।
घटना सोमवार की रात 10 बजे के आसपास की बताई गई जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
A Truck hit a young man… the young man Died in the Accident